Breaking News

तेजस फाइटर जेट क्रैश, हॉस्टल पर गिरा

डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में सेना का जो विमान क्रैश हुआ, वो तेजस था। ये फाइटर जेट भारत शक्ति युद्धाभ्यास में शामिल था। पोकरण में PM मोदी के कार्यक्रम से 100 किमी दूर ये फाइटर जेट भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। हादसे के वक्त हॉस्टल खाली था इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। क्रैश से ठीक पहले पायलट इजेक्ट हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जैसलमेर शहर के पास ही एक भील समाज की छात्रावास पर यह फाइटर प्लेन गिरा है। गिरने के बाद इसमें आग लगी। करीब 1 घंटे तक यह फाइटर प्लेन जलता रहा और आग की लपटें कई मीटर ऊपर तक उठती रही। बताया जा रहा है कि फाइटर प्लेन में दो पायलट थे जो फाइटर प्लेन के क्रैश होने से पहले ही पैराशूट की मदद से नीचे कूद गए। दोनों पायलट सुरक्षित है। एक तरफ जैसलमेर से 100 किलोमीटर दूर पोखरण फायरिंग रेंज में तीनों सेनाओं की ओर से युद्ध अभ्यास किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं। दूसरी तरफ जैसलमेर शहर के पास यह फाइटर प्लेन क्रैश हो गया।

राजस्थान के पोकरण का रेगिस्तानी इलाके में मंगलवार दोपहर महा अभ्यास ‘भारत शक्ति’ शुरू हुआ। इसके तहत तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का प्रदर्शन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सेना के ‘भारत शक्ति’ अभ्यास का अवलोकन किया। इसमें स्वदेशी रक्षा क्षमताओं का करीब 50 मिनट तक समन्वित प्रदर्शन हुआ। इस मौके पर देश के शीर्ष सैन्य अफसर भी मौजूद रहे।

Check Also

सभी बैंक रविवार को खुले रहेंगे, RBI का आदेश जारी

डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को …

PM-JAY :: आयुष्मान कार्ड online Apply कर खुद से बनाएं, ऐसे बनाकर करें डाउनलोड…

डेस्क। आयुष्‍मान भारत योजना को पीएम जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता …

अब PDS डीलरों के दुकान पर बनेगा आयुष्मान कार्ड

डेस्क : जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान पर अब आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।कार्ड …