नगराम/लखनऊ ( प्रमोद राही ) : राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र में जिओ नेटवर्क इतना खराब हो गया कि ना तो बात हो पाती है नाही नेट सही से काम करता है लगातार टेलीकॉम कंपनियां उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने का काम कर रही है जिओ ने लालच देकर अन्य कंपनियों के सिम को ग्राहकों ने जिओ में पोर्ट करवा दिया जिसका आलम यह है कि लोगों को यह देखना पड़ता है कि इसका नेटवर्क कहां पर मिलेगा वहां पर जाकर के उपभोक्ता बात करते हैं वही लोग अब जिओ कंपनी का नंबर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में पोर्ट कराने को मजबूर हैं स्लो नेटवर्क होने के कारण ना तो नेट पर कुछ डाउनलोड हो पाता ना ही जरूरी काम किया जा सकता है
ग्रामीण उपभोक्ताओं अखिलेश कुमार सत्यनारायण शिव भजन राम लखन जयप्रकाश गैंदलाल विजय कुमार रवि राज कुमार मोहित कुमार गजराज रावत चंद्रपाल श्रीपाल कन्हैया लाल जैसे सैकड़ों लोगों का आरोप है कि लालच में फंसा कर के जिओ कंपनी अब उपभोक्ताओं के एक भी कंप्लेन नहीं सुनती जिससे जिओ व अन्य टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्ता काफी परेशान है इमरजेंसी में किसी को बात करनी है तो बात भी नहीं हो पाती ऑटोमेटिक कॉल कट जाती है जिसे ग्राहकों में काफी रोष व्याप्त है
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
ग्राहक उमेश कुमार रावत ने बताया कि जो हालत सन् 2004 एवं 2005 में थी कि लोगों को सिग्नल के लिए छत पर एवं पेड़ों पर चढ़कर बात करनी पड़ती थी वही आज समय आ गया है ऐसे मैं देखने वाली बात होगी डिजिटल इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा