Breaking News

उपभोक्ताओं की जेब में डाका डाल रही टेलीकॉम कंपनियां

नगराम/लखनऊ ( प्रमोद राही ) : राजधानी लखनऊ के नगराम क्षेत्र में जिओ नेटवर्क इतना खराब हो गया कि ना तो बात हो पाती है नाही नेट सही से काम करता है लगातार टेलीकॉम कंपनियां उपभोक्ताओं के जेब में डाका डालने का काम कर रही है जिओ ने लालच देकर अन्य कंपनियों के सिम को ग्राहकों ने जिओ में पोर्ट करवा दिया जिसका आलम यह है कि लोगों को यह देखना पड़ता है कि इसका नेटवर्क कहां पर मिलेगा वहां पर जाकर के उपभोक्ता बात करते हैं वही लोग अब जिओ कंपनी का नंबर दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में पोर्ट कराने को मजबूर हैं स्लो नेटवर्क होने के कारण ना तो नेट पर कुछ डाउनलोड हो पाता ना ही जरूरी काम किया जा सकता है

ग्रामीण उपभोक्ताओं अखिलेश कुमार सत्यनारायण शिव भजन राम लखन जयप्रकाश गैंदलाल विजय कुमार रवि राज कुमार मोहित कुमार गजराज रावत चंद्रपाल श्रीपाल कन्हैया लाल जैसे सैकड़ों लोगों का आरोप है कि लालच में फंसा कर के जिओ कंपनी अब उपभोक्ताओं के एक भी कंप्लेन नहीं सुनती जिससे जिओ व अन्य टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्ता काफी परेशान है इमरजेंसी में किसी को बात करनी है तो बात भी नहीं हो पाती ऑटोमेटिक कॉल कट जाती है जिसे ग्राहकों में काफी रोष व्याप्त है

ग्राहक उमेश कुमार रावत ने बताया कि जो हालत सन् 2004  एवं 2005 में थी कि लोगों को सिग्नल के लिए छत पर एवं पेड़ों पर चढ़कर बात करनी पड़ती थी वही आज समय आ गया है ऐसे मैं देखने वाली बात होगी डिजिटल इंडिया का सपना कैसे पूरा होगा

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …