Breaking News

जब लाखों शिव भक्त निकलते हैं तो आतंकवाद गायब हो जाता : योगी आदित्यनाथ

– कोनेश्वर महादेव मंदिर के नवीनीकृत परिसर का मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने किया लोकार्पण

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। आस्था आतंक की परवाह नहीं करती है। आतंकी हमले की आशंका के बाद भी शिव भक्त भक्ति में लीन होकर अमरनाथ की यात्रा पर निकलते हैं। इतना ही नहीं जब शिव बारात व सावन में बम-बम भोले के जयकारों को होठों पर सजाए जब लाखों शिव भक्त निकलते हैं तो आतंकवाद गायब हो जाता है। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चौक स्थित श्री कोनेश्वर महादेव मंदिर के नवीनीकृत परिसर के लोकार्पण कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि धर्म और कुछ नहीं एक कर्तव्य है, जो देश व समाज के हित में हो। सोच ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का बोध कराता है। अच्छी सोच व्यक्ति को महान बनाती तो वहीं बुरी सोच व्यक्ति के पतन का कारण बनती है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल और मंदिर समिति के संरक्षक लालजी टंडन, समिति के अध्यक्ष व मंत्री आशुतोष टंडन, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, स्वामी अच्युतानंद, सुरेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। 


आशुतोष पर बरसी शिव की कृपा मंदिर की भव्यता और शिव की कृपा के बारे में बताते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशुतोश टंडन पर बाबा भोले की ही कृपा है कि बिना उनसे कुछ कहे वो अपने राजनैतिक सफर में यहां तक पहुंचे। शिव की शरण में जो भी जाता है उसको बाबा कभी निराश नहीं करते हैं। मंदिर के पौराणिक परंपरा को भव्य और नया स्वरूप प्रदान करने के लिए गोपल जी टंडन और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि धार्मिक स्थानों पर साफ-सफाई का ध्यान सबसे अधिक रखना चाहिए उन्होंने कहा इस मंदिर के नवीनीकरण में जहा आस्था व प्रेम दिखाई देता है वहीं नई सोच की झलक की दिखाई देती है। शिवलिंग पर अर्पित फूलों से इत्र व धूपबत्ती बनाई जाएगी वहीं अभिषेक को भूगर्भ तक ले जाने की पूरी व्यवस्था की गयी है। 

– नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं : स्वतंत्र देव सिंह


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब से यूपी में भाजपा की सरकार है तब से इस प्रदेश में दंगा नहीं हुआ है। एक ओर भ्रष्टाचार पर काबू किया गया तो वहीं अनुशासन और कानून व्यवस्था दुरस्त हुई है लेकिन कुछ लोग मिलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सीएए समस्या को लेकर जिस तरह से शहरों में दंगा व अराजकता फैलाई जा रही है वो सही नहीं मैं कहना चाहूंगा कि ये कानून नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं। उन्होंने कहा कि बस्ती में एक लाख गुंड़ों ने पलायन किया जो सिर्फ सुशासन के कारण हुआ हैं। स्वामी अच्युतानंद ने कहा कि यह देश में पहली बार हुआ कि प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तिलक लगाने को अपना गर्व समझते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रप्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सुविधा का मापदंड होना चाहिए जो राष्ट्र से प्यार करेगा परिवार की संस्कुति से प्यार करेगा उसी को छात्रवृत्ति व सुविधा मिले। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि आज योगी आदित्नाथ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि इस कार्यक्रम में अध्यात्मिक पीठ के पीठाधीश बनकर शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर परिसर में स्थापित प्राचीन शिवलिंग की पूजा अर्चना की जिसके बाद उन्होंने परिसर का भ्रमण किया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने हर-हर महादेव, जय श्रीराम के उद्दघोष संग पूरे परिसर को भक्ति के रंग में रंग दिया।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos