Breaking News

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक की गई।

दरभंगा। समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला आपूत्र्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी महोदय ने उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं मार्केर्टिग आॅफिसर को निदेश दिया कि वे नियमित रूप से तिथि तय कर गैस एजेन्सी एवं पी0डी0एस0 का निरीक्षण करें। निरीक्षण प्रतिवेदन नियमित रूप से भेजे। जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी पूरे जिला के निरीक्षण प्रतिवेदन की अद्यतन स्थिति से जिला पदाधिकारी को अवगत कराऐंगे। अबतक के निरीक्षण के स्थिति से जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष जताया। लक्ष्य से कम निरीक्षण एवं खानापूत्र्ति कर प्रतिवेदन भेजने पर आपत्ति जतायी। उन्होनें होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबा का औचक निरीक्षण करने एवं घरेलु गैस के उपभोग को शत्-प्रतिशत बंद करवाने का निदेश दिया। होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबा संचालकों से व्यवसायिक गैस कनेक्शन एवं खपत होने वाले गैस सिलेण्डरो की मासिक रिपोर्ट ली जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि वे कहाँ से और कितना व्यवसायिक गैस सिलेण्डर प्राप्त करते है। प्रधानमंत्री ‘‘उज्जवला गैस योजना ’’ के तहत बी0पी0एल0 परिवारो को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया जाना है। गैस कनेक्शन के साथ सिलेण्डर एवं चूल्हा पर आने वाला खर्च गैस पर मिलने वाले सब्सिडी से गैस कम्पनी प्राप्त कर लेती है। इस प्रकार शून्य राशि से गैस कनेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन का व्यापक प्रचार फ्लैक्स के जरिए करने का निदेश गैस वितरक एजेन्सियों को दिया गया। 

किरासन तेल थोक बिक्रेताओं को सख्त लहजे में जिलाधिकारी ने आदेश दिया कि समय पर तेल का उठाव करें एवं खुदरा बिक्रेताओं को उपलब्ध करावें, जिससे आमजनों को ससमय किरासन तेल मिल सकें। सभी एम0ओ0 को निदेश दिया गया कि प्रत्येक दिन का उठाव एवं वितरण का प्रतिवेदन अनुमण्डल पदाधिकारी को भेजे। तीनों अनुमण्डल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे अपने अनुमण्डल के अन्तर्गत आने वाले किरासन तेल थोक बिक्रेताओं के दूकानों की जाँच कर जाँच प्रतिवेदन दें।

खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि ससमय अनाज का उठाव एवं वितरण सुनिश्चित हो, इसकी ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करावें। जिला स्तर से टीम बनाकर इस बात की जाँच की जाएगी कि गोदाम से उठने वाला अनाज पी0डी0एस0 दुकानों मे ससमय पहुँचता है अथवा नही। सभी एम0ओ0 को प्रखण्डों मे पंचायतवार बैठक कर अनाज एवं किरासन तेल वितरण की समीक्षा करने का निदेश दिया गया। तत्पश्चात् अनुमण्डल पदाधिकारीगण बैठक कर अनुमण्डलवार समीक्षा करेंगे।

उक्त बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर डाॅ0 गजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर अमित कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल मो0 शफिक, जिला आपूत्र्ति पदाधिकारी रामबाबू, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, संबंधित पदाधिकारीगण एवं किरासन तेल के थोक बिक्रेता एवं गैस एजेन्सी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Check Also

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

खुशखबरी :: अब राशनकार्ड धारकों को मिलेगा इतना गेहूं चावल

दरभंगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है। …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …