Breaking News

पूर्व विधायक ने किया पावरलुम में प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण !

timthumbप्रतापपुर (रांची ब्यूरो) : पूर्व विधायक जनार्दन पासवान मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पावरलुम भवन में चल रहे सिलाई, कढ़ाई व कटाई प्रशिक्षण शिविर का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान पावरलुम मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं की हॉसला आफजाई की और उनकी स्याओं से भी अवगत हुए। श्री पासवान ने कहा कि महिलाओं के रोजगार के लिए यह एक अच्छा संसाधन है। महिलाएं मन लगाकर इस काम को सिखें और लाभ लें। पावरलुम के सुपरवाईजर शाह मोहम्मद ने बताया कि इस प्रखंड के लक्ष्मी महिला मंडल के बीस तथा शांति महिला मंडल के बीस कुल चालीस महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान दो माह में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में एक हजार आठ सौ रूपये दिये जायेंगे। प्रशिक्षण झारक्राफ्ट संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है। प्रतिभागियों को  शिविर में प्रशिक्षण कोलकाता के सुफल हलधर एवं नागेंद्र नाथ हलधर के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने पावरलुम में लाईट, पंखा, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था नही रहने की शिकायत पूर्व विधायक से प्रतिभागियों ने की। पासवान ने इनकी समस्या को चतरा उपायुक्त के समक्ष रखने तथा इससे निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

Check Also

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुख्य संरक्षक, और राष्ट्रीय कार्यकारिणी …

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

Trending Videos