Breaking News

लॉक डाउन अवधि में दरभंगा में बाजार भाव पूरी तरह नियंत्रित, जिला प्रशासन के कड़े रूख अख्तियार करने से हुआ संभव

दरभंगा : देश में लॉक डाउन लागू होने के बाद कतिपय व्यापारियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं एवं अनिवार्य सेवाओं के दाम में वृद्धि करने की कोशिश की गई, लेकिन जिला प्रशासन के कड़े रूख अख्तियार कर लिये जाने के बाद बाजार भाव नियंत्रण में आ गया है।


जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूरे जिला में गल्ला/किराना/दवा आदि दुकानों में ताबड़तोर छापामारी कर स्टॉक की जाँच की गई। कई कालाबाजारियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसके सकारात्मक नतीजे सामने आये है।

दरभंगा के बाजार में सामानों की थौक एवं खुदरा दर


जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी अजय गुप्ता ने बताया है कि रोजमर्रा की किसी भी वस्तु के दाम में शुक्रवार को कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सरसों तेल 115 रूपये किलो, बनस्पति 110 रूपयें किलो, चावल 28 रूपये किलो, गेहूँ 25 रूपये किलो, आटा 26 रूपये किलो, चना दाल 55 रूपये किलो, मसूर दाल 70 रूपये किलो, चीनी 38 रूपये किलो, चायपत्ती 200 रूपये किलो, आलू 22 रूपये किलो, प्याज 33 रूपये किलो बाजार में बिका है।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos