Breaking News

73वें स्वतंत्रता दिवस की शाम रही देश भक्ति के नाम

जश्न आज़ादी का कार्यक्रम में हुईं धमाकेदार प्रस्तुतियां
लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : राजधानी लखनऊ में 73वें स्वतंत्रता दिवस की शाम ने 1090 चौराहे की रौनक बढ़ा दी। मौका था जश्ने आज़ादी के कार्यक्रम का। अंजली प्रोडक्शन,सृजन फाउंडेशन,सीटीसीएस फैमिली एवं रिदम डांस फैक्ट्री के संयुक्त प्रयास से इस कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। देश प्रेम को समर्पित इस कार्यक्रम में शहर के बाल कलाकारों ने देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दीं ।

वागीशा पन्त ने जहां ओ माई मेरी क्या फिक्र तुझे पर दर्शकों का दिल जीता तो वहीं स्तुति जैन ने रक्षा बंधन एवं देश भक्ति गीत पर प्रस्तुति दी। आद्यांशी कपूर ने अपने स्टेप्स को देश भक्ति के गानों के अनुसार ढाल कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसके अतिरिक्त सागर शान के निर्देशन में रिदम डांस फैक्ट्री ने एक से बढ़कर एक ग्रुप डांस किया जिसकी थीम देशभक्ति रही।

शुरू से अंत तक भीड़ ने भी जमकर कार्यक्रम की सराहना की। इस मौके पर राहगीरों को राष्ट्रीय पर्व पर मिठाई भी बांटी गई। मौके पर पुलिस के जवानों को भी उनका धन्यवाद देते हुए मिठाई खिलाई गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन विजय कुमार ने किया। आयोजकों में प्रमुख रूप से अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन्स से बृजेन्द्र बहादुर मौर्य एवं अंजली पांडेय, रिदम डांस फैक्ट्री से सागर शान, सृजन फाउंडेशन से सचिव अरुण प्रताप सिंह, अध्यक्ष डॉ अमित सक्सेना, सीटीसीएस फैमिली से आहार एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ अंकिता चौधरी, संजय जैन, काजल पांडेय, कीर्ति पन्त, स्वाति जैन, रचना कपूर, अशोक सिंघानिया आदि उपस्थित रहे।      

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos