चतरा (रांची ब्यूरो) : रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अमित शेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई अदालत में कुल दो मामले आए। जिसमें दोनों मामलों के आरोपियों को रिहा कर दिया गया। रिहा किए गए आरोपियों में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की अदालत के जीआर 213/01 के विशेषेश्वर महतो तथा दूसरा यूसी 01/06 के कैलाश महतो का नाम शामिल है। विशेषश्वर महतो रांची जिला के खलारी थाना क्षेत्र के राय गांव का रहने वाला है। जबकि कैलाश महतो इटखोरी थाना क्षेत्र के सोंकी गांव का निवासी है। विशेश्वर के खिलाफ दुर्घटना का और कैलाश के ऊपर वन विभाग का मामला था। जेल अदालत में डीएलएसएस सचिव विजय कुमार श्रीवास्तव, एसडीजेएम स्वेता कुमारी एवं प्रभारी जेल अधीक्षक सह भूमि उप समाहर्ता राजेश प्रजापति उपस्थित थे।
Check Also
एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …
जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …
2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
डेस्क। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …