लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई दर्दनाक मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने बार-बार इस प्रकार की घटना होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कोई आवश्यक कदम न उठाये जाने पर गहरी निराशा व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के बाद लगातार शाहजहांपुर, बरेली, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, सहारनपुर, कुशीनगर में सैंकड़ों मौतें हो चुकी हैं और सरकार हर बार यही कहती रही है कि आवश्यक कदम उठायेगी। अब बाराबंकी में हुई जहरीली शराब के सेवन से एक दर्जन से अधिक मौतें प्रदेश सरकार की लापरवाही को उजागर करता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
- दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
- बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जहरीली शराब से हुई दर्दनाक मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री राजबहादुर के नेतृत्व में बाराबंकी गया है। प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की एवं घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। प्रतिनिधिमंडल अतिशीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को देगा।