Breaking News

शांति भंग करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे – एसएसपी बाबूराम

दरभंगा : एसएसपी बाबूराम ने गुरुवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान पूर्व में दिए गए टास्क की उपलब्धि शत-प्रतिशत पाया गया। इससे खुश होकर उन्होंने सभी अनुसंधानको व पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की बात कही।

अगस्त माह में 500 से अधिक लंबित मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसे सभी एसडीपीओ, अंचल निरीक्षक, थानेदारों व अनुसंधानको के अथक प्रयास से लक्ष्य को पूरा कर लिया गया। एसएसपी बाबूराम ने सभी पदाधिकारियों को इसी गति से कांडों का निष्पादन करने को कहा है। इस माह भी इसी लक्ष्य के अनुरूप काम करने का आदेश दिया।

मुहर्रम को लेकर उन्होंने थाने स्तर पर और जहां से ताजिए को निकाला जाएगा। वहां स्थानीय स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का आदेश दिया। कुछ पोषक क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही चिन्ह्ति वांछित लोगों का बंधपत्र खाने का निर्देश दिया।

साथ ही मोहर्रम को लेकर उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विशेष अलर्ट रहने को कहा। सामाजिक समरसता बना रहे। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि शांति भंग करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। बहुत जल्द अर्ध सैनिक बल की कंपनी मिलने की बात कही। इसके बाद उसके माध्यम से विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च का शांति सद्भाव के साथ मोहर्रम मनाने की अपील की जाएगी। असामाजिक तत्वों को फ्लैग मार्च के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करने का संदेश दिया जाएगा।

GHARSHA

बैठक में सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुधीर कुमार, सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बेनीपुर डीएसपी उमेश्वर चौधरी, बिरौल डीएसपी दिलीप कुमार झा, ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान, रक्षित डीएसपी जेएन ठाकुर सहित जिले के सभी अंचल इन्स्पेक्टर व थानाध्यक्ष ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos