पटना (श्रवण राज) : देश में लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूर कई राज्यों में फंसे हैं. वह घर पैदल ही लौट रहे हैं. जो इन दिनों तस्वीरे सामने आ रही है वह दिल को दहलाने वाली है. जो तस्वीरें सामने आ रही है वह उसको भूल पाना मुश्किल हो रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया में भी बहस शुरू हो गई है कि अब किसको कितना आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. केंद्र सरकार इन गरीबों को लेकर क्या कर रही है.
लॉकडाउन के कारण फंसा एक परिवार जा रहा है. जब बच्चा थक गया वह मां ने उसको सूटकेस पर ही सुला दिया. इसको सड़क पर खींचती हुई चलती जा रही है. बच्चे का पैर सड़क पर घिस रहा हैं.