Breaking News

रेल मंत्रालय ने बदला फैसला, 30 जून तक नहीं चलेगी ट्रेन

डेस्क : भारतीय रेलवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है रेल मंत्रालय ने अपना फैसला वापस लेते हुए 30 जून तक के सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है और टिकट कैंसिल कर पैसा रिफंड कर दिया है।

भारतीय रेलवे ने 30 जून तक के सभी टिकटों को रद्द कर दिया है, साथ ही इन टिकटों का पैसा रिफंड कर दिया गया है. हालांकि, इसका श्रमिक और स्पेशल ट्रेनों पर असर नहीं पड़ेगा और वो जारी रहेंगी.

देश में लागू लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीनों से ट्रेन सेवा पूरी तरह से ठप हैं, ऐसे में जिन लोगों ने पहले ही टिकट बुक करवा दिए थे उनके टिकटों को रद्द किया गया है. भारतीय रेलवे ने 30 जून तक की बुकिंग रद्द कर सभी टिकटों का रिफंड ग्राहकों को दे दिया है.

बता दें कि रेल मंत्रालय की ओर से यह ऐलान सामने आया था कि 22 मई से सभी मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनें चलायी जाएंगी। रेल मंत्रालय ने अब अपने इस फैसले को वापस ले लिया है। जानकारी के मुताबिक रेलवे द्वारा जारी नये आदेश के मुताबिक 30 जून तक ट्रेनें नहीं चलेंगी।

सभी तरह की पैसेंजर,मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां इस दौरान नहीं चलेंगी। रेलवे ने 30 जून तक के लिए बुक किए गये टिकट को तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया है। रेलवे कैंसिल टिकट का पूरा पैसा रिफंड करेगी।इससे पहले लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने नया सर्कुलर जारी करते हुए रेलवे 22 मई से सभी ट्रेनों को चलाने की योजना बनायी थी।

Check Also

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

विद्यापति जैसे महान् भाषाविद् और विद्वान द्वारा वरिष्ठ मैथिल रचनाकारों का पूर्ण सम्मान

डेस्क : विद्यापति संस्कृत विद्वान के परिवार में जन्म लिए थे तथा खुद भी संस्कृत …