Breaking News

बिहार :: देश को पीछे धकेलने की हो रही है कोशिश – धीरेन्द्र

दरभंगा : हजारों मजदूर किसानों ने भाकपा माले दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले दरभंगा क्लब से लहेरियासराय टॉवर, लोहिया चौक, जेल रोड, पोलो मैदान तक “भाजपा भगाओ, देश बचाओ ” विशाल रैली निकाला गया। रैली का नेतृत्व भाकपा (माले) के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, माले के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, नंदलाल ठाकुर, जंगी यादव, रसोइया संघ के पप्पू पासवान, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिन्स कर्ण, गणेश महतो, इंसाफ मंच के नेयाज अहमद, अशोक पासवान, एपवा के शनिचरी देवी, किसान महासभा के जिला सचिव रोहित सिंह आदि ने किया। 

विशाल रैली से आज पूरा समाहरणालय लाल झंडे से पट गया और जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि मोदी सरकार पूरे विमर्श को ही बदल रही है और देश को पीछे धकेलने की कोशिश कर रही हैं। संविधान के बदले मनुस्मृति से देश को चलाना चाहते हैं। देश का मजदूर-किसान-छात्र-नौजवान-महिलाएं अकलियत दलित गरीब नहीं होने देंगे और भाजपा को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने रसोइया के हड़ताल, वित्त रहित शिक्षकों व शिक्षकों के आंदोलन के साथ एकजुटता जाहिर किया। मजदूर किसानों ने देश में अदानी, अम्बानी, रामदेव के कॉरपोरेटों का राज नहीं चलेगा।

सभा को भाकपा माले के वरिष्ठ नेता आर. के. सहनी, आइसा के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, एपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, रसोईया संघ की नेता संतरा देवी आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने किया व संचालन खेग्रामस जिला सचिव कल्याण भारती ने किया।

Check Also

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

Trending Videos