Breaking News

उ०प्र० : गलत ट्रेन : एक छोटी सी चूक एक युवती को सेक्स स्लेव बना दिया !

military-man-gang-rape-in-amritsar-howrah-express-train-450x270लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : राजधानी मे ऐसा मामला प्रकाश मे आया जहाँ एक छोटी सी चूक एक युवती को सेक्स स्लेव  बना दिया । युवती किसी तरह दरिंदों की चंगुल से भाग कर एक समाजसेवी की शरण मे गयी जहाँ समाजसेवी की सतर्कता से पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ निवासिनी पलक (19) की शादी अंशुल (दोनों काल्पनिक नाम ) से हुई थी। अंशुल जम्मू स्थित एक निजी कंपनी मे काम करता है । बीते 15 जनवरी को पलक अपने पति से मिलने के लिए आजमगढ़ से ट्रेन से निकली थी। पलक ने गलती से गलत ट्रेन पकड़ ली व लखनऊ को जम्मू समझ कर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर उतर गयी। यहाँ चारबाग मे उसकी मुलाकात एक युवती से हुई और उस युवती ने उसे झांसा देकर विश्वास में ले लिया और अपने घर ले आई। पांच दिन तक पलक उस युवती के साथ रही और युवती उसे लखनऊ के मुख्य पार्क जैसे रेसीडेंसी , जनेश्वर मिश्रा पार्क , लोहिया पार्क भी घुमाने ले गई। युवती ने पलक को एक मोबाइल भी खरीद कर दी। इसके बाद युवती ने कंचन से कहा कि वह उसकी नौकरी एक होटल में लगवा देगी ताकि वह पैसे कमाकर अपने पति के पास जा सके। इसके बाद झांसा देने वाली युवती ने पीड़िता की मुलाकात चारबाग के एक होटल में काम करने वाले आल मोहम्मद से करा दी। आल पीड़िता को आलमनगर स्थित अपने मकान में ले गया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। इस घटना के कुछ दिनों बाद ही झांसे में फंसाने वाली युवती ने पीड़िता को तीन अन्य युवकों को सौंप दिया जिन्होंने पीड़िता को बंधक बनाकर गैंगरेप किया। पीड़िता का आरोप था कि युवती ने झांसा देकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया था।

Check Also

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …