चकरनगर, इटावा ( ( डॉ एस बी एस चौहान ) : जातिगत आरक्षण का विरोध प्रदर्शन का जोर चकर नगर में होता दिख रहा है। लोक समिति समग्र विकास के द्वारा प्रधानमंत्री के संबोधन में एक ज्ञापन तहसीलदार चकरनगर को सोंपा गया। बताते चलें कि चकरनगर से समाजसेवी समग्र विकास समिति ने सक्रियता प्रदर्शित करते हुए कि जातिगत आरक्षण नहीं होना चाहिए आरक्षण गरीबी के आधार पर होना चाहिए ताकि उसका लाभ गरीबों को मिल सके

इस संबंध का एक ज्ञापन भीम सिंह परिहार लोक समिति समग्र विकास के वरिष्ठ पदाधिकारी व रामकुमार मिश्रा ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी चकरनगर की संबोधन में तहसीलदार चकरनगर को माननीय प्रधानमंत्री के नाम सौंपा। और उसमें 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कि यदि इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो हम चकरनगर चौराहे से डिभौली राजकीय पुल तक शांतिपूर्ण माहौल में प्रदर्शन करेंगे।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…