Breaking News

जातिगत आरक्षण का विरोध चकरनगर में होने का दिया गया अल्टीमेटम

चकरनगर, इटावा (  ( डॉ एस बी एस चौहान ) :  जातिगत आरक्षण का विरोध प्रदर्शन का जोर चकर नगर में होता दिख रहा है। लोक  समिति समग्र विकास के द्वारा  प्रधानमंत्री के संबोधन में  एक ज्ञापन  तहसीलदार चकरनगर को सोंपा गया।  बताते चलें कि चकरनगर से समाजसेवी समग्र विकास समिति ने सक्रियता प्रदर्शित करते हुए कि जातिगत आरक्षण नहीं होना चाहिए आरक्षण गरीबी के आधार पर होना चाहिए ताकि उसका लाभ गरीबों को मिल सके

इस संबंध का एक ज्ञापन भीम सिंह परिहार लोक समिति समग्र विकास के वरिष्ठ पदाधिकारी व रामकुमार मिश्रा ने एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी चकरनगर की संबोधन में तहसीलदार चकरनगर को माननीय प्रधानमंत्री के नाम सौंपा। और उसमें 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कि यदि इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया तो हम चकरनगर चौराहे से डिभौली राजकीय पुल तक शांतिपूर्ण माहौल में प्रदर्शन करेंगे।

Check Also

चकरनगर तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज

चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न …

विद्युत विभाग ने बकाया दरों से कराया बिल जमा

चकरनगर। भरेह विद्युत फीडर के अधिकारी व कर्मचारियों ने बकाया दरों पर बिल जमा करने …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …