संदीप जयसवाल (लखनऊ) :: आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित को सफल बनाने हेतु दिनांक 23 जून 2019 से देशभर में प्रभावी रूप से संचालित की जा रही है।इस योजना में सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में चिन्हित परिवारों को पात्र लाभार्थी के रूप में चिन्हित किया गया है।यह योजना माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक है।जिसके दृष्टिगत अधिक से अधिक लाभार्थियों को चिन्हित कर उनका योजनान्तर्गत गोल्डन कार्ड निर्गत किए जाने एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जाना आरोग्य योजना शिविर का पखवाड़ा मनाया जा रहा है।जिसके तहत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र काकोरी में विभिन्न तिथियों को शिविर के आयोजन किये जा रहे हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि दिनांक 2 जुलाई 2019 को क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़समण्डी कला व दिनांक 5 जुलाई को उप स्वास्थ्य केंद्र नवीनगर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि इससे पूर्व क्षेत्र के कई गांवों में इन शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के अधीक्षक डॉ दीपक पाण्डेय ने बताया कि दिनांक 28 जून 2019 को क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र सकरा,29 जून को उप स्वास्थ्य केंद्र बहरु,1 जुलाई 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी,2 जुलाई को पीएचसी बड़ागांव,3 जुलाई को पीएचसी फतेहगंज,4 जुलाई को उप स्वास्थ्य केंद्र जलियामऊ,5 जुलाई को उप स्वास्थ्य केंद्र मनभौना,6 जुलाई को करीमाबाद,8 जुलाई को चौधरी मोहल्ला कस्बा काकोरी में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इससे पहले महिपतमाऊ,मुजफरनगर पलिया,सलेमपुर पतौरा,तेजकिसन खेड़ा में इन शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।सीएचसी मलिहाबाद अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार व काकोरी सीएचसी अधीक्षक डॉ दीपक पाण्डेय ने क्षेत्र के समस्त जनमानस,ग्राम प्रधान,बीडीसी सदस्य,ग्राम पंचायत सदस्य,क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।साथ ही लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड के साथ -साथ प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थी को सम्बोधित पत्र अथवा राशन कार्ड के साथ कैम्प में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर पखवाड़े को सफल बनाने का अनुरोध किया है।उन्होंने बताया कि जिसमे लाभार्थी को सरकार द्वारा योजनांतर्गत सूचीबद्ध राजकीय/निजी चिकित्सालयों में भर्ती होने पर रुपये 5 लाख तक का निःशुल्क उचार भारत सरकार द्वारा दिये जाने का प्राविधान है।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)