दरभंगा : विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए आरोप लगाया कि सृजन घोटाला में फंसने के कारण वे भाजपा से हाथ मिला लिये। तेजस्वी बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरूआरा गांव में राजद प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्दिकी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला। आज भी देश में 22 लाख पद खाली हैं। जिसे भरा नहीं जा रहा है और आने वाले वक्त में सरकारी नौकरियों को खत्म कर कॉरपोरेट घरानों के हवाले कर दिया जाएगा।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
उन्होंने कहा कि काला धन वापस लाने, गरीबी और भ्रष्टाचार खत्म करने, हर खाते में 15 लाख देने के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सत्ता पर काबिज होते ही सब कुछ भूल गई। हमारी लड़ाई गरीबों और अमीरों के बीच की लड़ाई है। हमारी लड़ाई आरक्षण को बचाने की लड़ाई है। संविधान को बचाने के लिए एकजुट होकर भाजपा को भगाना होगा। तेजस्वी यादव ने शराबबंदी पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी शराब खुलेआम बिक रही है। 200 रुपए की बोतल 1500 में मिल रही है। इसमें से 1300 रुपए कहां जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि अमीर शराब पी रहा है और गरीब जेल जा रहे हैं। अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस को शराबियों के पीछे लगा दिया गया है।
इस मौके पर सभा में चौकीदार चोर है का नारा भी लगा। इस अवसर पर विधायक ललित कुमार यादव और भोला यादव ने दरभंगा लोकसभा के उम्मीदवार अब्दुलबारी सिद्दिकी को जिताने की अपील की। सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव ने की। सभा में भाकपा माले के नेता लक्ष्मी पासवान, जंगी यादव, लोकतांत्रिक जनता दल के जिला अध्यक्ष देवकांत राय, सुनीति रंजन दास, चंद्रावती देवी, निकेत सिंह, राजेंद्र यादव, दिनेश राम ने भी सभा को संबोधित किया।