Breaking News

W.I.T. दरभंगा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट, दरभंगा। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के निदेशक सह ल0 ना0 मिथिला विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो प्रेम मोहन मिश्र के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर निदेशक प्रो मिश्र के द्वारा गुगलमीट के माध्यम से जुड़े अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही उन्होनें अपने संबोधन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने २०२४ के लिए यूनेस्को के द्वारा निर्धारित स्लोगन “महिलाओं में निवेश : प्रगति में तीव्र विकास” की व्याख्या करते हुए कहा कि विज्ञान प्रौद्योगिकी अभियंत्रण एवं गणित शिक्षा को पुनर्परिभाषित करने की आवश्यकता है। महिलाओं के लिए बने संस्थानों में निवेश को बढ़ाया जाना चाहिए। महिला तकनीकी पार्क की स्थापना, लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति सहित इंटर्नशिप की व्यवस्था, लड़कियों के भविष्य हेतु समुचित मार्गदर्शन ,सकारात्मक अभिभावकीय सोच ,लिंग विविधता लाभांश की गणना ,महिलाओं के लिए सर्जनात्मक कार्यक्रमों का निर्माण के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।

निदेशक के संभाषण उपरांत मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ नुपुर श्रीवास्तव सहायक प्राध्यापिका, रसायन विभाग, शारदा विश्वविद्यालय, नोएडा ने छात्राओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण एवं इस दिशा में पूर्वं की विरांगनाओं जैसे कि सावित्री वाई फुले, वेगम जफर अली, दुर्गा बाई देशमुख तथा छायावादी कावियित्री महादेवी वर्मा के बारे में विस्तार से समझाया।

डॉ श्रीवास्तव ने महिलाओं में आर्थिक सशक्तिकरण का समर्थन एवं समाज में उसकी उपयोगिता कों विभिन्न वर्षों के आकड़ों कों दर्शातें हुए बताया। दुसरे मुख्य वक्ता डा0 प्रिती सिंह, सहायक प्राध्यापिका, रसायन विभाग, सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ ने अपने संबोधन में छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई देते हुए समाज में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध तथा उनसें मुकाबला करने की विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम में तृतीय मुख्य वक्ता डॉ निशा सक्सेना, सहायक प्राध्यापिका, रसायन विभाग, एम आर एम कॉलेज ,दरभंगा ने विज्ञान एवं तकनिकी कें क्षेत्र में ख्याति प्राप्त विभिन्न महिलाओं, उनके संघर्षों एवं समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान की विस्तृत जानकारी साझा किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान की 2020-24 सत्र की छात्रा भव्या, आचलश्री, तथा स्वेता ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राध्यापक डॉ संतोष कुमार ने अतिथि वक्ताओं एवं सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस कार्यक्रम के पूर्व में छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमें रंगोली में प्रथम स्थान- मोदस्सर नुसरत, अचीता सिंह तथा अंजली सिंह को एवं द्वितीय स्थान- नेहा कुमारी को दिया गया। साथ ही भाषण प्रतियोगिता में सानिया खान को प्रथम एवं नेहा कुमारी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान में कार्यरत सभी कर्मी, शिक्षक एवं छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से और संस्थान में भी उपस्थित रहे।

Check Also

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

दरभंगा तारामंडल का भ्रमण किए विशेष विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे

  दरभंगा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार पटना द्वारा संचालित श्री कामेश्वरी प्रिया पूअर होम राजकीय …

Trending Videos