दरभंगा : मोहर्रम को देखते हुए आईजी पंकज कुमार दाराद ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह का कोई भी मोबाइल पर मैसेज आए या कोई फोन करे तो उस पर त्वरित संज्ञान लें। किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही। वहीं उन्होंने असामाजिक तत्वों को भी कड़े लहजे में चेतावनी दी है। कहा है कि किसी भी तरह की अशांति फैलाने की कोशिश की तो जीवन भर पछताना पड़ेगा।

प्राथमिकी दर्ज कर जेल ही नहीं भेजा जाएगा बल्कि सजा भी दिलाया जाएगा। इसलिए उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोहर्रम कमेटियों से लाइसेंस के अनुरूप जुलूस निकालने और शांति समिति के सदस्यों को सहयोग करने को कहा है।
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर एसपी को जुलूस की वीडियोग्राफी कराने और सीसीटीवी से पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों जिलों को सरकार की ओर से शांतिपूर्ण मुहर्रम कराने के लिए 1-1 कंपनी फोर्स उपलब्ध कराई गई है। उनके द्वारा तीनों जिलों को 1-1 प्लाटून फोर्स भी उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त दरभंगा जिले को अति संवेदनशीलता को देखते हुए सभी अनुमंडल में 1-1 क्यूआरटी टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया है।

दरभंगा सिंहवाड़ा कमतौल क्षेत्र में उनके कार्यालय और एसएसपी कार्यालय को मिलाकर एक अतिरिक्त क्यूआरटीम बनाई गई है। जो सिंघवाड़ा कमतौल थाना क्षेत्र में तैनात रहेगी। उन्होंने डीजे बाजा पर और अश्लील गाना व आपत्तिजनक झांकियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।