Breaking News

जल संकट से निजात के लिए मनरेगा से होगा कार्य – जिलाधिकारी

दरभंगा : जल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब मनरेगा योजना से जल संरक्षण, जल संचय, लघु सिंचाई के साधन, वृक्षारोपण के कार्य की होंगे। जिसके लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है और इसे प्राथमिकता के आधार पर कराने का आदेश जारी हुआ है।

समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश के तहत 3-4 जून को पूरे जिला में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर सुखाड़ से संबंधित योजनाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमींदारी बांध का सुदृढ़ करण, बाढ़ सुरक्षा के दृष्टि से संयुक्त जांच प्रतिवेदन से प्राप्त जमींदारी एवं ग्रामीण बांधों के उंचीकरण एवं मजबूती करण किया

जाय। जिनमें बहेड़ी, केवटी, जाले, हनुमाननगर, बेनीपुर प्रखंड मुख्य हैं। जिलाधिकारी ने जून माह तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। साथ ही योजनाओं के प्राथमिक, मध्य एवं पूर्ण होने पर फोटोग्राफी करा कर उसे रिकॉर्ड में रखने के लिए कहा है। साथ ही योजनाओं का बोर्ड लगावें और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह के मशीन का उपयोग नहीं होगा। बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक, लेखा एवं प्रशासन ग्रामीण विकास अभिकरण, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …