Breaking News

जल संकट से निजात के लिए मनरेगा से होगा कार्य – जिलाधिकारी

दरभंगा : जल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब मनरेगा योजना से जल संरक्षण, जल संचय, लघु सिंचाई के साधन, वृक्षारोपण के कार्य की होंगे। जिसके लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है और इसे प्राथमिकता के आधार पर कराने का आदेश जारी हुआ है।

समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के निर्देश के तहत 3-4 जून को पूरे जिला में विशेष ग्रामसभा का आयोजन कर सुखाड़ से संबंधित योजनाओं का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमींदारी बांध का सुदृढ़ करण, बाढ़ सुरक्षा के दृष्टि से संयुक्त जांच प्रतिवेदन से प्राप्त जमींदारी एवं ग्रामीण बांधों के उंचीकरण एवं मजबूती करण किया

जाय। जिनमें बहेड़ी, केवटी, जाले, हनुमाननगर, बेनीपुर प्रखंड मुख्य हैं। जिलाधिकारी ने जून माह तक सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया है। साथ ही योजनाओं के प्राथमिक, मध्य एवं पूर्ण होने पर फोटोग्राफी करा कर उसे रिकॉर्ड में रखने के लिए कहा है। साथ ही योजनाओं का बोर्ड लगावें और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह के मशीन का उपयोग नहीं होगा। बैठक में उपविकास आयुक्त, निदेशक, लेखा एवं प्रशासन ग्रामीण विकास अभिकरण, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता मौजूद थे।

Check Also

फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने एएसआई में प्रोन्नति पर अजीत कुमार को स्टार लगाकर दी बधाई

दरभंगा। फेकला थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति …

दरभंगा मद्य निषेध विभाग अलर्ट, लावारिस स्कॉर्पियो से 70.53 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में उत्पाद थाना, बिरौल द्वारा अवैध शराब …

मद्यनिषेध दरभंगा द्वारा ₹12 लाख की शराब का विनष्टीकरण

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, दरभंगा द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर …