Breaking News

इटावा:पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमले को लेकर क्षेत्रिय प्रेसक्लब ने चिन्ता जताई और न्याय के लिए मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

हमले का वीडियो वायरल होने के बाबजूद भी कार्यवाही शून्य होती दिखाई दे रही है

Organizing camp Allahabad Bank Gram Swaraj campaignडॉ0.एस.बी.एस.चौहान,ब्यूरो इटावा

चकरनगर,इटावा।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर खतरा बढता जा रहा है। हर महीने कोई न कोई भयानक हादसा पत्रकार भाईयों के साथ हो जाता है। कभी पत्रकारों की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है तो कभी उनकी सडक हादसे में मौत हो जाती है।अभी हाल ही में थाना सहसों के अंतर्गत कस्बा हनुमन्तपुरा में दर्जनों बाहरी गुंडों ने क्षेत्र के मसूर संमानित पत्रकार देशराज यादव पर जानलेवा हमला कर दिया जिसका वीडियो भी धड़ल्ले से गुंडों के ही द्वारा इस उद्देश्य से वायरल कर दिया गया कि हम एक सम्मानित पत्रकार को दौड़ा दौड़ाकर प्रहर कर रहे है ।शासन~प्रशासन को खुलेआम चुनोती देते हुए और देखते देखते फूर्र हो जाते है ।सोचने वाली बात तो ये है ।कि वायरल वीडियो में दिखने वाले एक भी शख्स लोकल के नही है ।फिर उनकी घरपकड़ क्यों नही हुई ।साथ ही एक चोकाने वाली बात ये सामने आई की प्रशासन के द्वारा उलटा पत्रकार के खिलाफ भी समान धारा में मुकदमा दर्ज कर दिया गया ।और यहां तक कि शासन के द्वारा पक्षपात करते हुए ।बगैर बेष के दुकानों को भी शीज कर दिया गया ।धन्य मुख्य मंत्री श्री योगी जी आपकी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने वाला और गरीब जनता की आवाज आप तक पहुंचाने वाला देश का चौथा स्तम्ब प्राण घाती हमले का शिकार हुआ और आपका शासन ~प्रशासन समूचे मामले को तरह तरह के मोड़ देकर पक्षपात का व्योहार कर रहा है ।पत्रकार देशराज यादव पर हुए प्राणघाती हमले की निंदा करते हुए चकरनगर प्रेसक्लब कि अगुंवाई करते हुए पत्रकार डॉ एसबीएस चौहान ,अनामीशरण त्रिपाठी,तरुण त्रिपाठी ,मुकेश यादव,अंकित पाण्डेय,सुनील यादव,धर्मेद्र सेंगर,रामकेश सिंह,विकाशदिवाकर,मनोज भदौरिया,मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उक्त मामले पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाकर सुरक्षा मुहैया कराएं।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *