Breaking News

उ.प्र. :: ब्लेड के तारों से बलि चढ़ गयीं सैकड़ो गौमाता, प्रशासन मौन

लखनऊ/चकरनगर इटावा(राज प्रताप सिंह) : देश में लोग मांस के एक टुकड़े को लेकर सांप्रदायिक दंगे कर डालते है और यहां तो किसानों ने अपने खेतों में ब्लेट के तार लगाकर सैकड़ो गौ माताओं की बलि चढ़ा दी,  इसके बाबजूद भी तहसील स्तरीय अधिकारियों के कांन पर जूं तक नहीं रेंगी, जब कि प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के उपरांत तहसील दिवस के दौरान भी जिलाधिकारी द्वारा लेखपालों को खेतों में लगे ब्लेड युक्त  तारों से संबंधित किसानों को चिन्हित कर कार्यवाही कराने के लिये पुलिस को भी  स्पष्ट आदेश दिये गये थे।

गौरतलब हो कि मांश का एक टुकड़ा मिलने पर देश में सांप्रदायिक दंगे होते है और हिंसा भड़क जाती है, जिसमें कई बार तो लोगों को जांन भी गवांनी पड़ती है, जब कि किसी को मालूम नहीं होता कि आखिर वो मांश का टुकड़ा किसका है। विकास खण्ड़ चकरनगर में तो खेतों की रखबाली के लिये लगाये गये ब्लेट के तारों से कटकर किसानों की ही सैकड़ो गौ माताओं की बलि चढ़ चुकी है। लेकिन इसके बाबजूद भी तहसील स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों के कांन पर जूं तक नहीं रेंग रही है, जब कि एक माह पूर्व तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे ने ग्राम लेखपालों को ब्लेट के तार लगाने बाले किसानों को चिन्हित कर व पुलिस को भी कार्यवाही करने का मौखिक आदेश दिया था। इसके उपरांत भी समाचार लिखे जाने तक एक भी किसान के खेत से ग्राम लेखपाल से लेकर पुलिस ने तार हटवाने की जहमत नहीं उठायी। उक्त वाकिये का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब मंगलवार दोपहर समय एक स्थानीय पत्रकार चकरनगर थाना क्षेत्र के गांव मानपुरा के खेतों से गुजर रहा था, तो वहां छाया में खड़ी  एक गाय बुरी तरह कराह रही थी, जिसकी गर्दन कटी थी और दोनों आगे के पैर भी कटे साफ दिखायी दे रहे थे, जिनसे रक्त वह रहा था। वहीं जब पत्रकार ने फोटो खींचना शुरू किया, तो गौमाता ने पीड़ा में मुंह खोलकर अपने घाव दिखा-दिखाकर फोटो कराईं। उक्त दृष्य को देखकर ऐसा लग रहा था, कि मानो वह पीडा के साथ कह रही हो कि गांधारी पट्टी बांधे बैठा तहसील प्रशासन को हमारी दायनीय दशा दिखाई नहीं दे रही है, मानो गौमाता पत्रकार से कुछ उपाय करने के लिये कह रही थी। क्षेत्र में निरंतर तारों से कटकर हो रही गौ माताओं की मौत पर चिंता जताते हुये चकरनगर के डा0 एसबीएस चौहान, अनामीशरण त्रिपाठी, देशराज यादव, धर्मेन्द्र सेंगर, संतोष विद्रोही, सुनील यादव, रामकेश यादव, मुकेश यादव, आनंद पाण्डेय आदि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से गौ माताओं को बचाने के लिये किसानों के खेतों में लगे तारों को उनके खिलाफ वगैर कार्यवाही किये ही ब्लेड युक्त तारों को हटवाने की मांग की है। इस संबंध में जब एसडीएम चकरनगर मुहम्मद कमर से बात की गयी, तो उन्होने बताया कि संबंधित थानाध्यक्षों को ब्लेट बाले तारों को हटाने का लिखित आदेश दिया गया था, यदि फिर भी नहीं हटाये गये है, तो एक बार फिर से तार हटाने का आदेश दिया जायेगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *