Breaking News

टाटा मैजिक ने दंपत्ति को रौंदा,हालत गम्भीर

कमलेश वर्मा (लखनऊ) :: हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर मैजिक और मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मैजिक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।मलिहाबाद के मोहल्ला चौधराना निवासी मोहम्मद रफी अपनी पत्नी रेशमा बानो को बाइक पर बैठाकर लखनऊ दवा लेने जा रहे थे।

तभी लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर मुजासा तिराहे पर लखनऊ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मैजिक यूपी 32 LN 1869 व स्प्लेंडर यूपी 32 EM 1869 की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बाइक सवार चालक उछल कर रोड पर बने डिवाइडर से टकरा गया जिससे उसका सिर फट गया। वहीं उसकी पत्नी रेशमा बानो भी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएससी मलिहाबाद में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों पति पत्नी की हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामासेंटर रेफर कर दिया। वही मैजिक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मलिहाबाद पुलिस ने मैजिक को कब्जे में लेकर वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …