Breaking News

दो दुकानों को अज्ञात अपराधियों ने लगायी आग, लाखों सामान…..

बीहट (बेगूसराय)/संवाददाता : बीहट नगर परिषद अंतर्गत चांदनी चौक बीहट बाजार स्थित पोखर के पास सोमवार की रात्रि में दो दुकानों को अज्ञात अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगजनी में लाखों सामान को क्षति पहुंचाया है। वहीं इस बाबत रेडीमेड फुटपाथी दुकानदार राजकुमार पासवान ने बताया की सोमवार की शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर घर चला गया था। जब सुबह करीब पांच बजे बगल स्थित चाय दुकानदार राम रतन साह ने बताया की आपके दुकान में आग लग गई है। जिसेमें विकास कुमार, गांगो साह, लक्ष्मी साह आदि मिलकर किसी तरह आग बुझा पाया है। साथ में ठीक वही खबर किराना दुकानदार राज कुमार साह को भी मिला कहा कि शाम को दुकान बंद कर उपर से त्रिपाल व पन्नी से ढ़ककर गया था। सुबह आया तो देखा सारा समान आग में जलकर राख हो चुका था। करीब एक लाख से अधिक की सम्पति का नुकसान हो गया। वहीं राम बाबू पासवान ने कहा रेडीमेड की दुकान में रखे कपड़े पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पचास हजार से भी अधिक की नुकसान का अनुमान है। दोनों दुकानदार बीहट बाजार में बीस वर्षों से दुकान चलाकर पूरे परिवार का भरण पोषण करते आ रहा हैं जो अब उनके सामने अंधकार छा गया है। घर कैसे चलेगा इसकी चिंता सताने लगी है। उसे किसी से कोई प्रकार की झंझट नहीं है ना ही किसी से दुश्मनी यह सब कैसे हुआ उसे कुछ समझ में नहीं आता। इस घटना की जानकारी स्थानीय एफसीआई थाना को दी गई है। इस संबंध में ओपी प्रभारी एफसीआई ज्योति कुमार ने बताया की मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Check Also

दरभंगा :: 06 मई से 08 मई तक होगा ए.वी.एस.सी/ए.वी.पी.डी का मतदान, बनाए गए 23 मतदान दल

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि लोक सभा आम चुनाव-2024 के …

बड़ी कार्रवाई :: BPSC पास शिक्षकों को ससमय नहीं दी सैलरी तो के के पाठक ने सभी DEO और DPO के वेतन पर लगाई रोक

  डेस्क। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एकबार फिर बड़ी कार्रवाई …

बड़ा खुलासा :: कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट आया सामने, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

डेस्क। एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स का खतरा हो सकता है. एस्ट्राजेनेका कंपनी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *