Breaking News

चिकित्सकों की हड़ताल से नर्सिंग होम में लटके रहे ताले !

बरौनी पीएचसी में ईलाज कराने पहुंचे मरीज बैरंग लौटे

बेगूसराय, संवाददाता : आईएमए के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर जिले के चिकित्सकों द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के विभिन्न प्रावधानों के विरोध में एक दिवसीय हड़ताल कर अस्पताल व क्लिनिक बंद रखा गया। आईएमए जिलाध्यक्ष डा. एस पंडित व सचिव डा. राजेश कुमार ने कहा कि सरकार आईएमसी को खत्म कर एनएमसी का गठन कर स्वास्थ्य क्षेत्र का गला घोटने का काम कर रही है। मौके पर डा. शशिभूषण प्रसाद सिंह, डा. विनय कुमार, डा. अजीत सिन्हा, डा. एके सिंह, डा. प्रमोद सिंह, डा. रंजन चौधरी, डा. बलबन, डा. कृष्ण कुमार, डा. निशांत, डा. रामरेखा, डा. रौशन कुमार, डा. पंकज गुप्ता आदि मौजूद थे। वहीं शहर के पावर हाउस रोड स्थित साईं सर्जरी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड में ताले लटके रहे।
बीहट प्रतिनिधि के अनुसार सम्पूर्ण भारत में एक साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा सरकार द्वारा लायी जा रही नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी)-13 के विरोध में मंगलवार की सुबह छह बजे से शाम के छह बजे तक 12 घंटे का सांकेतिक हड़ताल कर शांतिपूर्वक विरोद्ध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी को मजबूत करते हुए बरौनी प्रखंड के मैदा बभनगामा के मो. अबुल, मालती के बबलू कुमार, पिपरा देवस के इंद्रजीत कुमार, मो. अख्तर, बखतपूर के कालिया देवी, जैमेरा के राम जतन पासवान एवं नगर परिषद बीहट क्षेत्र के राजवारा के रूबी देवी, गुड़िया कुमारी सहित अन्य अस्पताल आयें एक सौ से अधिक लोगों को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र बरौनी में मंगलवार को ओपीडी में बिना ईलाज किये व स्वास्थय विभाग द्वारा बनने वाली विकलांगता प्रमाण-पत्र बनाये व स्वास्थ्य जांच किये ही चिकित्सक के हवाले से कर्मी वापस लौटायी। बताया जाता है की अस्पताल के ओपीडी में औसतन एक से डेढ़ सौ मरीजों का ईलाज होता था। जो डाक्टर के हड़ताल पर रहने के कारण नहीं हो सका। वहीं इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डा. जयंत कुमार ने बताया की अस्पताल में प्रसव एवं आपातकालीन मरीज का पंजीयन कर उपचार किया जा रहा है। वहीं पीएचसी प्रभारी डा. मणि भूषण शर्मा ने बताया की इमरजेंसी एवं लॉ एण्ड ऑर्डर के लिये 24 घंटे सात अस्पताल खुला रहता है। आज आईएमए के आह्वान पर बारह घंटे के सांकेतिक हड़ताल हैं चिकित्सक। उन्हांने हड़ताल से हटकर सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित व कल्याणकारी एक योजना की जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा की आगामी छह एवं आठ जनवरी को प्रखंड क्षेत्र के महादलित नेत्र रोगी का नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा पीएचसी बरौनी में रोशनी परीक्षण कर चयनित मरीजों के बीच छब्बीस जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन चश्मा उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिये विकास मित्र, स्वास्थय कर्मी को दिशा-निर्देश दिया गया है। मौके पर स्वास्थय प्रबंधक सुबीर कुमार पंकज, एफएम अम्बर कुमार, हिमांशु शेखर, मो. जलाल उद्दीन अंसारी, गणेश कुमार, राम विनय कुमार, जयंती कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार, प्रभु सिंह सहित अन्य मौजूद था।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *