Breaking News

नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख रामबिलास रावत ने ली पद गोपनीयता की शपथ

पंचदेव यादव।

लखनऊ।राजधानी लखनऊ के काकोरी विकास खण्ड में रविवार को बाबू त्रिलोकी सिंह इण्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख कुँवर रामबिलास रावत ने को खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार चौदरी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की स्वतंत्र प्रभार मंत्री स्वाती सिंह,जबकि अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में अवध क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी व विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सांसद कौशल किशोर व विधायक जयदेवी कौशल उपस्थित रहे। संचालन काकोरी मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी ने किया।शपथ ग्रहण के दौरान मुख्य अतिथि मंत्री स्वाती सिंह ने प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास करने के लिए सभी बीडीसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों से सहयोग करने का आग्रह किया।उन्होंने कहा यदि कोई अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बात को अन सुना करता है तो उसकी बात तुरन्त प्रमाण सहित बताएं उस पर कार्यवाही कराई जयेगी।अति विशिष्ठ अतिथि अवध क्षेत्र अध्यक्ष सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा कि आज जनता हर प्रकार से आज अपने को सुरक्षित महसूश कर रही है।देश मे भाजपा की लहर है।जनता भाजपा सरकार की कार्यशैली से संतुष्ट है।विशिष्ठ अतिथि सांसद कौशल किशोर ने समारोह को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जनता से पूक्षा की आप लोग ब्लाक,तहसील और थाना में तैनात अदिकरियों और कर्मचारियों की कार्यशैली से कितना संतुष्ट है ?तो जनता का एक सुर में एक ही जवाब मिला कि कोई सुनता नही हैं।मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री राजकिशोर,उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित,विधायिका जयदेवी,क्षेत्रीय समिति के सदस्य श्रीकृष्ण लोधी,ओबीसी मोर्चा नगरध्यक्ष रामशंकर राजपूत,जिला सह मीडिया प्रभारी डॉ विजय मौर्य,मण्डल अध्यक्ष मलिहाबाद अरविंद शर्मा,मण्डलध्यक्ष माल रतिभान सिंह,जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,कुँवर आसिफ अली महाविद्यालय के प्रबंधक वरिष्ठ भाजपा नेता उर्फी आसिफ,राजेन्द्र सिंह चौहान राजू,ब्लाक प्रमुख मलिहाबाद अनिल सिंह चौहान(प्र),मीनू वर्मा,शिवहरी द्विवेदी,पूर्व चेयरमैन सुशील लोधी,मुरारीलाल उपाध्यक्ष,अतुल,छोटू यादव,सहकारी संघ अध्यक्ष केशरी राव धारा सिंह यादव,प्रमोद गुप्ता,शैलेन्द्र सिंह,अखिलेश सिंह,अनुराग सिंह चौहान,धर्मेन्द्र मिश्रा,मनोज साहू,डॉ रशीद अहमद सिद्दीकी,मूलचन्द्र यादव,विनोद लोधी,शिव प्रकाश चौहान,गोपी लोधी,मेवालाल पाल,किरन रावत,सहायक विकास पंचायत अधिकारी कमलेश चन्द्र श्रीवास्तव,महेंद्र यादव,राजू यादव,वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह यादव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कौशल किशोर द्वारा निडर होकर उत्कृष्ट एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए वरिष्ठ पत्रकार जनसंदेश टाइम्स एवं ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव,अजयकान्त, आनन्द अवस्थी,रविराज सिंह लोधी,डॉ विजय मौर्य,शिवम पाण्डेय,श्वेतांक गौरव,ज्ञान सिंह को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *