Breaking News

बखरी राजद विधायक उपेन्द्र पासवान पर जानलेवा हमला |

बेगूसराय (आरिफ हुसैन)

शुक्रवार की शाम बखरी के राजद विधायक उपेन्द्र पासवान पर बेखौफ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया।हालांकि वह बाल बाल बच गए, लेकिन बदमाशों के द्वारा चलाई गई गोली से एक प्राध्यापक घायल हो गए।जिन्हें ईलाज के लिए ऐलेकसिया अस्पताल ले जाया गया, परन्तु हालत गंभीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि
विधायक उपेंद्र पासवान कुम्हारसो स्थित अपने आवास के दरवाजे पर विधानसभा के चारो प्रखंड अध्यक्ष व पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे।

तभी गढपूरा से बखरी की ओर जा रहे एक बाइक पर सवार दो अपराधी में से पीछे बैठे अपराधी ने विधायक को निशाना बनाते हुए दो गोली चलाई। हालांकि गोली विधायक को नहीं लगी,और वे बाल-बाल बच गए। एक गोली दिवाल से जा टकराई जबकि दुसरी गोली वहां बैठे मध्य विद्यालय कुम्हारसो के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल सहनी को लग गयी। गोली लगने के बाद चिंताजनक स्थिति में उन्हें बेगूसराय ले जाया गया है।

गोली शिक्षक नवल सहनी के पेट में लगने की बात बतायी जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बखरी एसडीपीओ सोनू कुमार राय,बखरी थानाध्यक्ष शरत कुमार,गढपूरा थानाध्यक्ष आदि घटनास्थ्ल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। विधायक उपेंद्र पासवान ने बताया कि इस घटना से वे भी हतप्रभ हैं। फिलहाल उन्होंने घटना के बाबत कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। पुलिस घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *