Breaking News

बिहार :: ग्रामीणों की नही सुना तो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बिहटा विस्तार पर लगेगा ग्रहण!

मृत्युंजय कुमार,बिहटा,(पटना)।ग्रामीणों की नही सुना गया तो अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बिहटा (पटना)के रनवे बिस्तार पर लग सकता है ग्रहण।लाशों पर सरकार भी नही चाहेगी निर्माण।प्रगतिशील दर से नीचे नही देगें अपनी जमीन।यह आवाज  बिहटा वायु सेना केंद्र को विकसित कर यंहा बनने वाला अतरराष्ट्रीय सिविल हवाई के निर्माण के बढ़ते कदम बाद रनवे बिस्तार की सुगबुगाहट से शुरू हो गया है। बोईंग737 और एयरबस 320 से बड़े विमानों को उतारने के लिये रनवे की लंबाई को 8200 फीट से 12000 फीट करना है।यंहा से नेपालऔर दक्षिण पूर्व एशिया के लिये उड़ान भरने का  प्रस्ताव है।इसके लिये पूरब में सरकार 156 एकड़ और जमीन देने के लिये तैयार नही है ,लेकिन विस्तार का प्रस्ताव सरकार ने मंजूर कर लिया है।इसके लिये वर्तमान रनवे के सामने पूरब सरफुद्दीनपुर की ओर तथा पश्चिम कोरहर गांव की जमीन लेने की बात चल रही है।इसको ट्विन हवाई अड्डा के रूप में विस्तार के लिये पूरब की ओर 487 रैयतों का 125.99 एकड़ भूमि अधिग्रहण का कार्य काफी प्रगति पर है।वे लोग भी उसीे दर की मांग कर रहे है,जो सरकार के विचारार्थ है।अभी कृषि दर पर उनकी जमीन ली जा रही है।इस संबंध में कोरहरऔर सरफुद्दीनपुर के लोगों का कहना है कि यंहा वायु सेना केंद्र के लिये उनकी अधिकांश जमीन दो बार पहले ही लिया जा चुका है।यह क्षेत्र पहले से ही विकशित और आवासीय है।इसके आसपास कई नया सिटी बस रहा है।जो कुछ जमीन गांव से सटे है ,वे लोग उसपर खेती कर खाने का जुगाड़ करते है ।यह इलाका 80 क्या 100 प्रतिशत आवासीय है।नगर पंचायत में यह कई वर्ष पहले आ चुका है।मामला न्यायलय में है।जबकि वे लोग विकाश के विरोधी नही है।कम जमीन रहते हुए भी वे लोग तैयार है ,लेकिन वर्तमान में जो हकीकत है,उसके अनुसार उन्हें आवासीय दर मिलना चाहिए।इसके लिये भले ही जान देना पड़े,वे लोग अपनी बची-खुची थोड़ा जमीन नही जाने देंगे।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *