Breaking News

बिहार:: दोहरे हत्याकांड कानून की गिरती व्यवस्था का परिचायक : सांसद भोला सिंह

भगवानपुर (बेगूसराय)/संवाददाता : जिले में हत्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लोगों के सुरक्षा का आभाव है। कोई सुरक्षित नहीं है। सीताराम मुखिया के दो पुत्रों की हत्या काफी दुखद है, यह हत्याकांड सफेद पोश संगठित अपराधी का है। इनके दोनों पुत्रों का हत्या कर लाश को ठिकाना लगाने के लिये हजारों लोगों के बीच से गुजरने बाली रास्ता से अपराधी ले गये और थाना प्रभारी निश्चित सोते रहे यह मामला केवल हत्या का ही नहीं कानून की गिरती व्यवस्था का है। उक्त बातें भगवानपुर गांव स्थित पीड़ित सीताराम महतों मुखिया के परिजनों से मिलने पहुंचे उनके आवास पर बेगूसराय सांसद भोला सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि सांसद ने भगवानपुर पुलिस के पेट्रोलिंग पर सबाल उठाते हुए कहा कि भगवानपुर पुलिस की पेट्रोलिग ठीक नहीं है। अगर ठीक से पेट्रोलिंग होता तो शायद दोनों युवक की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित सफेदपोश अपराधियों का गिरोह है जिसके चलते सूबे जिला में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गई है। सांसद ने घटना के बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया पुलिस द्वारा नहीं कराये जाने पर भी सबाल खड़ा करते हुए कहा क्यों नहीं अब तक पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी गई। उन्होंने एसपी से तुरन्त सुरक्षा के लिये एक दर्जन पुलिस बल भेजने की मांग की साथ ही इस केस के लिये पुलिस 15 दिनों में आरोप पत्र दाखिल करे एवं एस्पेसल कोर्ट का गठन कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की । सांसद ने कहा कि अपराधी बेखौफ है उसे प्रशासन का कोई भय नहीं है। इस घटना में छह लोग गिरफ्तार हुए हैं मगर इसमें दर्जन भर लोगों की करतूत है। सांसद ने आपराधिक घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए भगवानपुर को आपराधिक क्षेत्र मानकर पुलिस टॉस्क का गठन कर पूरे तेघड़ा अनुमंडल में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग एसपी से की। वहीं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय की पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने सीताराम महतों मुखिया को एक अच्छे इंसान बताते हुए कहा कि जब सीताराम जैसे शरीफ चाय बेचने वाले मुखिया को अपराधी पुत्र बिहीन बना सकता है तो औरों के साथ किया होगा। उन्होंने भी इस घटना को पुलिस की बिफलता बताया। पूर्व सांसद ने भगवानपुर की घटना को मानक मानकर पूरे बछबाड़ा विधान सभा क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग की एवं राज्य सरकार से मांग करते हुये कहा कि राज्य सरकार इस केस का स्पिड्रिली ट्राइल करबाकर दोषी को आजीवन कारावास दिलावें एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा दें। पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। मौके पर स्थानीय सरपंच चन्दन शर्मा, सीपीआई के अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान, राजेंद्र चौधरी, जिला नेता सत्यनारायण महतों, अशोक राय, भजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश राय, उमेश राय महंथ, निरंजन कुमार रंजन, मुखिया अशोक सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *