Breaking News

बिहार :: पोल से टकराई बाईक,एक की मौत 2 घायल

picsart_10-05-04-56-08-320x295दरभंगा : लहेरियासराय बहेड़ी पथ पर आनंदपुर और सुरहाचट्टी के बीच बीती रात करीब 11 बजे बिजली के पोल से टकरा जाने के कारण उस पर सवार एक किशोर की मौत हो गई जबकि उसके दो अन्य साथी गंभीर रुप से जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के सुसारी गांव निवासी 16 वर्षीय मनीष कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर देर रात बहेड़ी से शहर की ओर जा रहा था। इसी बीच सुरहाचट्टी और आनंदपुर के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट उसकी बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद मोटरसाइकिल बगल के एक गड्ढे में पलट गई।  गड्ढे में पानी भरा था। घटना की सूचना मिलने पर अशोक पेपर मिल थाना और पतोर ओपी की पुलिस ने वहां पहुंचकर तीनों घायलों कोडी एम सी एच भेजवाया। थोड़ी देर इलाज के बाद मनीष कुमार ने दम तोड़ दिया।  वह सुशील कुमार सहनी का पुत्र था । शहर के लोहिया चरण सिंह कॉलेज में स्नातक पार्ट वन का छात्र था । इधर इस हादसे में जख्मी मधुबनी जिला के खजौली थाना क्षेत्र के भच्छी गांव निवासी रामकुमार सहनी के 17 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सहनी और बहेड़ी थाना क्षेत्र के चक्का गांव निवासी सुभाष चंद्र गुप्ता के 15 वर्षीय पुत्र शिवा कुमार गुप्ता को रात में ही उसके परिजन डीएमसीएच से एक निजी हॉस्पिटल ले गए। पुलिस का कहना है कि तीनों लड़के शहर के किसी लॉज में रहते थेे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पतोर ओपी की पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …