Breaking News

बिहार :: प्रबुद्ध नागरिकों ने गया एसएसपी गरिमा मलिक से वजीरगंज पुलिस के खिलाफ कारवाई की माँग !

वजीरगंज (गया) : वजीरगंज बाजार में इन दिनो मोटरसाईकल की डिक्की से रुपये गायब करने वाला गिरोह सक्रिय है ,जो मोटरसाईकल की डिक्की में रखे रुपयों को आँख मुँदो डिब्बा गायब के तर्ज पर बड़ी ही चालाकी से उचक्कों द्वारा ये अंजाम दिया जा रहा है ।करीब एक माह के अन्दर कई लोगों की मोटरसाईकल की डिक्की से रुपये  गायब होने की प्राथमिकी वजीरगंज थाने में दर्ज की गई है लेकिन अभी तक किसी का भी सुराग वजीरगंज पुलिस नही लगा पाई है,जिससे पुलिस प्रशासन पर भी उचक्कों से मिलीभगत होने की चर्चा है।मंगलवार को ग्राहक सेवा केन्द्र ,पिपरा के संचालक के मोटरसाईकल की डिक्की से उचक्कों द्वारा  75000 उड़ा लिये जाने के बाद जब पीडित सत्येन्द्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई तो केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा ने उल्टे केस में फँसाने की धमकी दी ।इससे पहले भी वजीरगंज के नौडिहा निवासी शिक्षक मुकेश कुमार ने अपने डिक्की से 6000रुपये सहित अन्य कागजात दिनदहाड़े पवन फोटो शॉप की दुकान के आगे से गायब होने की जब प्राथमिकी दर्ज करने गये तो वजीरगंज पुलिस ने मुकेश कुमार से प्राथमिकी के आवेदन अस्वीकार कर मोटरसाईकल चलाने के क्रम में कहीँ बैग गिर जाने का सनहा लिखाया गया था ।इसके अतिरिक्त अन्य कई लोगों के डिक्की से गायब रुपये के प्राथमिकी के मामले में अभी  किसी की गिरफ्तारी वजीरगंज पुलिस नहीँ कर पाई है ।वजीरगंज प्रखंड बुद्धिजीवी युवा संघ के अध्यक्ष केदार प्रसाद कुमुद ,वजीरगंज नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शशि कुमार सिंह ,बिहार प्रदेश दलित पिछड़ी बुद्धिजीवी नवयुवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह दलित प्रकोष्ठ राजद के प्रखंड अध्यक्ष पवन पासवान ,विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारी सदस्य मनोज कुमार सेठ ,प्रो आशुतोष प्रसाद सिंह ,पतंजलि योग समिति के प्रखंड प्रभारी मनीष कुमार कुन्नू ,पूर्व मुखिया सह माकपा नेता शम्भू शरण शर्मा सहित प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिक श्यामसुन्दर रजक,बालेश्वर प्रसाद सिंह ,तपेश्वर पुरी ,बच्चु प्रसाद ,शम्भू शरण शिरोमणी आदि लोगों ने वजीरगंज बाजार सक्रिय मोटरसाईकिल डिक्की से रुपये उडाने वाले उचक्कों पर लगाम लगाने में विफल वजीरगंज पुलिस प्रशासन के खिलाफ करवाई करने की माँग वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक से की है ।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *