Breaking News

बिहार :: फॉर्म भरने में अवैध वसूली के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

समाहरणालय का किया धेराव, जॉच का आदेश

बिहारशरीफ। पीएलसाहू उच्च विद्यालय सोहसराय मे मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरने के दौरान अधिक पैसे लेने व रसीद नहीं देने के कारण छात्र उग्र हो गये। सैंकड़ों छात्रों ने अपनी अपनी साईकिल लेकर हो हल्ला करते हुए जिला समाहरणालय का घेराव करने पहुंच गये। उपस्थित कर्मियों ने समाहरणालय का दरवाजा बंद कर दिया। छात्रों ने रोड पर गाड़ी रोका रोकी करने लगा। इसी बीच पांच छात्रों को डीएम से मिलाने पर उग्र छात्र शांत हुए। डीएम ने छात्रों की बातों को ध्यान से सुना और प्रमुखता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर को बुलाया और स्कूल जाकर मामले की जांच करने को कहा गया। शिक्षा पदाधिकारी ने मौके पर ही छात्रों की समस्याओं को ध्यान से सुना और विद्यालय जाकर समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर उग्र छात्र शांत होकर विद्यालय लौट गये। यह अनियोजित जुलूस पीएलसाहू से निकलकर सोहसराय, मोगलकुंआ, एतवारी बाजार, डाकबंगला रोड होते हुए समाहरणालय पहुंचा। छात्रों ने बताया कि बोर्ड द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है, उसका रसीद नही दिया जाता है। आज दो दिन बीत गया लेकिन किसी का फॉर्म नही भरा गया है शिक्षक लेट आते हैं। नौवीं कक्षा मे भी कभी रसीद नहीं दिया गया। बिजली, पंखा का शुल्क लिया जाता है, टेबुल कुर्सी का मरम्मत के नाम पर पैसा लिया जाता है। कुछ दिन पहले छात्रों पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाकर उसकी पिटाई की गई। जब डीएम के पास शिकायत करने की बात कहा तब भी प्रधानाचार्य धर्मशीला देवी ने कुछ नहीं बिगडने की बात कही। जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर ने बताया कि छात्रों को अधिक पैसे लेने की पूरी जानकारी नही है। साईबर कैफे मे फार्म भरने मे पैसे लगते हैं कहीं जाना होता है तो उन्ही खर्चों को पूरा करने के लिए सौ डेढ़ सौ रूपया ज्यादा की मांग की गई होगी।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *