Breaking News

बिहार :: बिजली संबंधित शिविर में करीब 250 उपभोक्ता पहुचें

गया : सांझा सम्पर्क अभियान के तहत बिजली संबंधित समस्या के निदान के लिए इंडिया पावर विभिन्न पंचायतों व गॉवों में तिथिवार शिविर का आयोजन कर रहा है। जहॉ लोगां की बिजली संबंधित, बिल संबंधित, नया कनेक्शन या अन्य समस्यों का निदान किया जायेगा । इसके तहत 04दिसम्बर17 को टनकुप्पा के महम्दपुर गॉव में कैम्प लगाया गया। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निदान करना तथा उन्हे ससमय बिजली विपत्र के भुगतान के लिए प्रेरित करना है। इस कैम्प में इंडिया पावर के बिजनेस हेड स्वयं जाकर उपभोक्ताओं के समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाई का आदेश दिया। मौके पर करीब 250 उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं से बिजनेस हेड को अवगत कराया वही जिला परिषद सदस्य महेन्द्र प्र यादव, मुखिया, सरपंच व जन प्रतिनिधियों ने इसी तरह खिजरसराय, वजीरगंज, फतेहपुर व अन्य ग्रामिणो क्षेत्रों में कैम्प लगाने की मांग की जिससे की जो लोग कार्यालय में नही जा सकते उनकी समस्या का समाधान तत्काल हो सके।इस कैम्प में सुनील मिश्रा ने बताया कि बोधगया के विधायक सरवजीत ने फोन के द्वारा ग्रामिणो से पुछ ताछ किया ओर लोग का राय जाना ।इस मौके पर जिला परिषद महेन्द्र यादव ने बताया कि इंडिया पावर जिस तरह काम कर रहा है वह अच्छा पहल है।उन्होने कहा ऐसा कैम्प प्रखण्ड कर्यालय मे लगाने से सभी पंचायत को फायदा होगा।इस मौके पर मंजहर वशी, आनन्द शंकर बनर्जी ,राकेश डोमके, विजय कुमार मौजुद थें।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *