Breaking News

बिहार :: सरस्वती की अमेरिका मे हुई मौत पर आश्रम द्वारा दी गई श्रद्वांजलि

बिहारशरीफ। सिलाव प्रखंड के मोहनपुर मे स्थित नालन्दा मदर टेरेसा अनाथ आश्रम के प्रधान कार्यालय मे सरस्वती की अमेरिका मे हुई मौत पर उन्हे श्रद्वांजलि दी है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मदर टेरेसा अनाथ आश्रम के अध्यक्ष अमित कुमार पासवान ने कहा कि अमेरिकन दंपति बेरले मैथ्यूज ने नालन्दा की बेटी सरस्वती को भारतीय कानून के दण्ड संहिता नियमों का पालन करते हुए गोद लिया था। इस पूनीत कार्य से लोगों मे एक उम्मीद जगी थी कि सरस्वती से शेरीन बनी बेटी अमेरिका मे एक मिशाल के तौर पर जानी जायेगी। इससे पूरी दुनिया मे एक संदेश जाता लेकिन अफसोस की बात है कि महज 2 वर्षों के भीतर ही सारे स्वप्न चकनाचूर हो गये। उन्होने बताया कि सरस्वती बहुत ही सुन्द्रर व थोड़ी जिद्दी स्वभाव की थी। वह आश्रम के आया समन्वयक को अपने माता पिता की तरह समझती थी। श्री पासवान ने कहा कि अमेरिका के टेम्सास पुलिस के अनुसार राव मैथ्यूज के घर से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर सरस्वती का शव मिला। टेम्सास पुलिस के अनुसार दंपति मैथ्यूज द्वारा साक्ष्य छुपाने का प्रयास किया गया। श्री पासवान ने कहा कि अमेरिकी दंपति वेश्ले मैथ्यूज द्वारा नालन्दा की बेटी सरस्वती को साजिस के तहत हत्या करने के कारण देश दुनिया के माताओं को गहरा ठेस पहुंचा है। इस अवसर पर सचिव बबीता कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से लेते हुए वरीय अधिवक्ताओं से परामर्श लिया जा रहा है। इसं संबंध मे राष्टपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक सहित जिलाधिकारी को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा। इस मौके पर डाॅ गोपाल शरण सिंह, परशुराम वर्मा, शिवनन्दन प्रसाद, दीपक कुमार, अखिलेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *