Breaking News

बिहार :: सामान काम सामान वेतन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदा पर बहाल स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर

बेलागंज, गया : सामान काम के सामान वेतन सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को संविदा पर बहाल बेलागंज सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर रहे। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।बिहार राज्य संविदा स्वास्थ्य कर्मी संध के आहवान पर सोमवार को बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी संविदा पर बहाल कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये। जिसके कारण स्वास्थ्य केन्द्र में आपात चिकित्सा को छोड़कर सभी कार्य ठप रहा। कर्मीयों के हड़ताल पर जाने के कारण इलाज के लिये आये मरीजों को काफि परेशानी का सामना करना पड़ा। संघ के अध्यक्ष मो शाजिद हुसैन ने बताया कि सामान काम का सामान वेतन, एचआर पॉलिसी का निर्धारण, संविदा कर्मियों को नवीनीकरण से मुक्त किया जाना, संविदा कर्मियों के आकास्मिक निधन के बाद अनुकम्पा का लाभ, इपीएफ की कटौती का निर्धारण सहित छः सूत्री मांगों को लेकर सभी संविदा कर्मी अनिश्चित कालिन हड़ताल पर चले गये हैं। सरकार जबतक हमारी मांगों को मान नही लेती हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में स्वास्थ्य प्रबंधक, एएनएम, प्रखण्ड लेखापाल, संजीवनी डाटा आपरेटर, बीएमई, आरबीएसके आदि कर्मी शामिल हैं।वही दुसरे ओर शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को एनएम व आशा कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीं के मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया।वही स्वास्थ्य प्रबंधक शाह उमैर ने बताया कि बिहार राज्य के संविदा कर्मचारी संघ 6 सूत्रों मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल किया गया जब तक हम लोगो को मांग पूरी नही होती है तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *