Breaking News

बी एड छात्र के मौत की खबर पर हंगामा।

बोधगया (अजय कुमार)। मगध विष्वविद्यालय बी एड के छात्र की पटना में मौत की खबर आने के बाद विद्यार्थियों ने मगलवार को हंगामा किया। नारेवाजी करते हुए कुलपति के कक्ष के पास गये। कुलपति प्रो कमर अहसन सभी अधिकारियों के साथ प्रवेश द्वार पर आकर उनकी बातों से अवगत हुए तथा समस्या के समाधान की बात कही। लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। अंततः छात्रों के अनुरोध पर स्वयं छात्रावास जाकर हालात का जायजा लिया। सोमवार को बीएड सत्र 2015- के छात्र जीतेन्द्र कुमार को ठंड लग गई थी, पटना रेफर कर दिया गया था। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। छात्रों का आरोप है कि सभी सत्र काफी लेट चल रहे हैं एक साल से परीक्षा परिणाम नहीं नहीं निकला है इसके कारण भविष्य की चिन्ताओं से जीतेन्द्र कुमार डिप्रेशन में चल रहा था। छात्रावास संख्या 4 में रहने लायक स्थिति नहीं है। विष्वविद्यालय प्रषासन से बार-बार अनुरोध किये जानें के बाद भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। मौके पर बुलाये गये अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो सत्यरत्न प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व कुलपति प्रो इष्तियाक के समय छात्रावास संख्या चार को आईआईएम को दिया जा चुका है, जिसके कारण उसके मरम्मत पर खर्च करने से आॅडिट आॅब्जेकशन होगा। इसलिए उसके मरम्मत पर खर्च नहीं किया जा रहा है। कुलपति प्रो कमर अहसन, प्रोवीसी प्रो कार्यानंद पासवान, वित्त परामर्शी आरबी दास, प्रो सत्यरत्न प्रसाद सिंह, प्रो ब्रजेश राय आदि छात्रों के मांग पर छात्रावासों को मुआयना किया और समाधान का आष्वासन दिया। इस मौके पर छात्र नेता भवानी सिंह, व अजय कुमार राय सहित सैकड़ों आक्रोशित छात्र मौजूद थे। इससे पहले एनएसयूआई के छात्र मुख्यालय में छात्रों की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे थे।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *