Breaking News

बेखौफ दबंगों ने 70 साल पुराने रास्ते को किया बंद

मुकेश कुमार  (लखनऊ) :: राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र के ग्राम भटऊ जमालपुर में दबंगों ने मिलकर एक 70 साल पुराने सार्वजनिक रास्ते को किया बंद जी हां आप सही सुन रहे हैं यह पूरा मामला है काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम भटऊ जमालपुर थाना काकोरी का जहां गांव के ग्रामीण चांद बाबू व अन्य लोगों ने गांव के ही कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक रास्ता गांव के लोगों के आने-जाने का जो करीब 70 से 80 साल पुराना रास्ता है उस रास्ते को गांव के दबंग अब्दुल्ला सुल्तान रऊफ सिरताज व हसीब द्वारा दिनांक 12/06/2019 को जबरन बंद कर लिया गया जिसकी शिकायत गांव के ग्रामीणों ने काकोरी थाने में की और काकोरी थाना द्वारा जांच की गई जांच में यह पाया गया कि दबंगों द्वारा जो रास्ता बंद किया गया है वह गलत है क्योंकि जो रास्ता उन लोगों ने बंद किया है वह बहुत पुराना है और लोगों के आने-जाने का वह रास्ता है और यह भी पता चला है कि उस रास्ते पर पहले खड़ंजा लगा हुआ था और अब सीसी रोड पास हूई सीसी रोड बन्ने से पहले ही गांव के इन दबंगों ने जबरन तरीके से रास्ते को कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य बाउंड्री वॉल उठा लिया मना करने पर गाली-गलौज व मारपीट पर आमादा रहते हैं जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने इस विषय में कोई भी जानकारी देना उचित नहीं समझा साथ ही साथ जब इस संबंध में क्षेत्रिये सचिव महोदय से बात की गई तो उन्होंने या कह कर टाल दिया की वह रास्ता जो बंद किया गया है वह अब न्यायालय सिविल में पहुंच गया है जिसके चलते हम कुछ नहीं कर सकते पर हम आपको बता दें कि इस रास्ते को इन दबंगों ने जबरन तरीके से कब्जा किया और बाउंड्री वॉल करा लिया जिसके चलते गांव के लोगों को आने जाने में बहुत सी दिक्कतें होती हैं अब देखना यह होगा कि क्या इस रास्ते को किसी सक्षम अधिकारी द्वारा खुलवाया जाता है या नहीं क्योंकि यह रास्ता अब सीसी रोड पास हो गई बनना बाकी है

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …