Breaking News

भागवत कथा का श्र्रवण करने से पुण्य मिलती हैःमहाराज

बासोपट्टी/मधुबनी/(आकिल हुसैन)संवाददाता।
भागवत का पाठ करने से पुण्य मिलता हैं और पाप का नाश होता हैं लेकिन संपूर्ण भागवत सुनने का समय अब शायद किसी मानव के पास हैं। उक्त बातें सिरियापुर गांव स्थित मोहन बाबा कुटी पर आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा के दौरान व्यास सियाराम शरण जी महाराज ने कहीं। व्यास ने कहा कि हर मनुष्य को भागवत कथा सुनना चाहियें। इससे मोक्ष मिलती हैं। हर मानव को भक्ति भाव में लीन रहने की जरूरत हैं। इस धरती पर दिन प्रतिदिन घटना,वारदात बढ़ रही हैं। इस विकट परिस्थिति में भक्ति कार्यक्रम में मनुष्य को भाग लेकर कुछ सीखने की जरूरत हैं। मोह माया के बंधन को त्याग कर भक्ति में ध्यान देने से ही मनुष्य का जीवन सफल होती हैं। भागवत कथा का श्र्रवण करने से पुण्य मिलती हैं। आजकल मनुष्य को भक्ति में मन नही लगने का कई कारण हैं। इस अवसर पर आसपास के गांवो में भक्तिमय माहौल बनी हूई हैं। प्रतिदिन सुबह से दोपहर तक वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पाठ होती हैं उसके बाद संध्या के समय कथा सुनाया जाता हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ग्रामीण बढ़-चढ़ कर भाग ले रहें हैं। शाम के समय प्रतिदिन महाआरती में हजारों श्र्रद्वालू भाग लेते हैं। मौके पर रामबहादुर ठाकुर,रामकुमार ठाकुर,रामनरेश ठाकुर उर्फ चंदन जी,रामपुनीत चौधरी,मुकेश ठाकुर,राजीव ठाकुर,हिमांशू ठाकुर,दीपक ठाकुर,गुंजन कुमार,चंदेष्वर ठाकुर,सरोवर ठाकुर,उदित मिश्र्र,पिन्टू चौधरी,विमल ठाकुर,हकीम साह सहित अन्य ने भाग लिया।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *