Breaking News

मँहगाई भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेसियों ने मलिहाबाद तहसील में दिया धरना

बृजेश कुमार रावत

मलिहाबाद(लखनऊ) उत्तर प्रदेश में मंहगाई चरम पर है। आवयक बस्तुओं की कीमतों में हो रही बेतहाासा बृद्वि से जनमानस त्रस्त है और तो और प्रदेश सरकार के कई मन्त्री विधायक भी सरकार को इस मुददे पर घेर रही है। बावजूद इसके सरकार मंहगाई व भ्रटाचार पर अंकुश नही लगा पा रही है। सोमवार को मलिहाबाद तहसील में आयोजित एकदिनी धरनें को सम्बोधित करते हुये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कमल किशोर आनन्द ने यह बातें कही।

उन्होनें कहा कि प्रदे में शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। हत्या,लूट,डकैती,बलात्कार की घटनाओं में बेतहाासा बृद्वि हो रही है। प्रदेश में भय का वातावरण व्याप्त है किन्तु प्रदे सरकार सिर्फ झूठी बयानबाजी और आंकडे पे कर रही है। धरनें को हबीबुर्रहमान सिद्वीकी,मुन्नालाल भारती,नीरज सैनी,दिवाकर नाथ राजवां,कपिल द्विवेदी,वसीम अंसारी,महेन्द्र प्रताप सिंह, रााद अली, आरफ अली,डा0 अब्दुल रहमान,कन्हैयालाल रावत,सुरेन्द्र मिश्रा तालिब अंसारी सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया। ब्लाक अध्यक्ष हबीबुर्रहमान सिद्वीकी की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम मलिहाबाद को सौंपकर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में महगाई,भ्रटाचार,पर अंकुस लगानें की मांग की है। साथ ही किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाये जानें एवं कानून व्यवस्था पटरी पर लानें की मांग की है। धरनें में दर्जनों पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *