Breaking News

मजदूरों से भरा टाटा-407 पलटा, तीन दर्जन से भी अधिक घायल, चार की स्थिति नाजुक

बछवाड़ा (बेगूसराय)/संवाददाता: प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप एनएच-28 पर रविवार की सुबह एक मालवाहक टाटा 407 के दुर्घटनाग्रस्त होने से लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पीएचसी बछवाड़ा, तेघड़ा समेत अन्य निजी अस्पतालों में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मालवाहक टाटा 407 तेघड़ा थाना के विभिन्न गांव से मजदूरों को लेकर जा रहा था कि गोधना ठाकुरबाड़ी के समीप अचानक साईकिल सबार के सामने आ जाने से मालवाहक के चालक ने उसे बचाने के चक्कर में अपना संतुलन खो बैठा और मालवाहक टाटा 407 पलट गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सबार करीब तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें से चार लोगों की हालत गम्भीर बताया जा रहा है। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गये और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया एवं परिजनों समेत पुलिस को घटना की सूचना दी। घायलों के परिजनों ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर निवासी ठेकेदार मिंटू सिंह पैगंबरपुर, मेकरा टोल, गोसाई टोला, नवटोल से करीब पचास से साठ मजदूरों को मोहिउद्दीननगर के महनार में एक निजी जमीन पर चाहरदीवारी निर्माण के लिए लेकर जा रहे थे। इसी क्रम में गोधना के समीप एक साईकिल सवार को बचाने के चक्कर में मालवाहक टाटा 407 पलट गया जिसमें साईकिल सवार समेत व्रजदेव राय, विशाल कुमार, बीरबल कुमार राय, अरविन्द कुमार, राजा कुमार, भोला राय, सोनू राय, कुंदन राय, नवीन यादव, मुकेश यादव, संतोष यादव, भातु राय समेत लगभग सभी लोग घायल हैं जिनका ईलाज पीएचसी बछवाड़ा, पीएचसी तेघड़ा समेत अन्य निजी अस्पतालों में चल रहा है। वहीं प्रेमचंद्र यादव, बिट्टू कुमार, राजीव कुमार एवं धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं साईकिल सवार घायल प्रणव कुमार के पिता पिढ़ौली निवासी नवीन कुवंर ने बताया कि हमारा पुत्र दशवीं वर्ग का छात्र है तथा प्रतिदिन कोचिंग करने के लिए गोधना जाता है वहीं लौटने के दौरान गोधना ठाकुरबाड़ी के समीप लौटने के दौरान उक्त टाटा-407 के चपेट में आ गया और वह भी घायल हो गया। बछवाड़ा थाना की पुलिस ने दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों के स्थिति का जायजा लिया एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *