सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज /लखनऊ) :: प्राप्त जानकारी के मुतामिक राजकीय निर्माण के महाप्रबंधक एस के तायल बनारस से लखनऊ कार नंबर यू, पी, 65 बी, पी,0708 से जा रहे थे कि गौरा गांव के पास खड़े ट्रक में पीछे उनकी कार् जा घुसी जिसमे कार के परखच्चे उड़ गए , और कार में सवार उनकी पत्नी संगीता तायल और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी , सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस जा पहुची , और ग्रामीणों की मदद से घायलों को पुलिस सीएचसी मोहन लाल गंज लेकर गयी । जहां पर कार के चालक और राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक एस के तायल को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया । और उनकी पत्नी संगीता तायल की हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सको ने ट्रामा रिफर कर दिया । वही पुलिस ने इस हादसे की सूचना उनके परिजनों को दी , और दुर्घटना में मृतक महाप्रबंधक तायल और चालक के शवों का पंचनामा कर दोनों शवों को पियम के लिए भेज दिया ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)