Breaking News

मोहनलालगंज पुलिस ने दो शराब तस्करो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सूरज अवस्थी (मोहनलालगंज/लखनऊ) :: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ व एसएसपी ग्रामीण के आदेश व निर्देशन का पालन करते हुए  और  क्षेत्राधिकारी मोहनलालगंज व प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल गंज के कुशल नेतृत्व में मोहन लाल गंज पुलिस इन दिनों देशी शराब के अवैध धंधे में संलिप्त शराब तस्करो की नाक में दम दिया है।जिससे उनके हौसले पस्त है और पुलिस महकमा  आये दिन उन्हें जेल भेज रहा है ।    प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम सिसेंडी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि की लालूमर गांव में दो युवक जो देशी शराब बनाने व बेचने के धंधे में संलिप्त रहते है , आज फिर शराब बेचने के लिए जा रहे है । मुखबिर खास की बात पर यकीन कर पुलिस टीम लालूमर गांव जा पहुची तभी गांव के किनारे पुलिस टीम को दो ब्यक्ति आते दिखाई दिए दोनों की हुलिया व मुखबिर द्वारा बताई गई निशान देही से पुलिस टीम ने भाप लिया कि ये वही दोनों है ।

पुलिस टीम को आता देख दोनों सकपका गए । और भागने की जुगत तलाशने लगे लेकिन पुलिस टीम की फुर्ती के आगे उनके मंसूबो पर पानी फिर गया और पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को बीस , बीस लीटर अवैध देशी शराब जो प्लास्टिक की पिपियो में भरे थे के साथ धर दबोचा और कोतवाली मोहन लाल गंज ले आयी जहां पर पुलिस टीम ने दोनों का नाम व पता पूछा तो एक ने अपना नाम भगवानदीन पुत्र मेडिलाल व दूसरे ने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र शिवदयाल निवासी लालूमर थाना मोहन लाल गंज जिला लखनऊ बताया , वही पुलिस ने दोनों को उनके द्वारा किये गए अपराध से रूबरू कराते हुए व उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर दोनों शराब तस्करो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया । दोनों शराब  तस्करो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन कुमार सिंह , व सिपाही भूपेश विक्रम सिंह , और हेड कॉन्स्टेबल   गोपाल सिंह आदि टीम शामिल रही ।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्सलिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …