Breaking News

लालू को साढ़े तीन साल की सजा 5 लाख का जुर्माना


ब्यूरो रिपोर्ट। स्वर्णिम टाईम्स।
चारा घोटाला मामला में CBI कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार से जुड़े 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी मामले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के बाद लालू यादव को आज तीन साल छह महीने की सजा और पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है।
इस फैसले के बाद बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि राजद सुप्रीमों को सजा मिलने के बाद उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउन्ट से ट्विट किया गया है। ट्विट में कहा गया है कि, ‘बीजेपी का सिंपल सा नियम है ‘हमें फॉलो करो नहीं तो हम तुम्हें ठिकाने लगा देंगे.’ आगे लिखा है कि, ‘सामाजिक न्याय, सद्भाव और बराबरी के लिए हंसते-हंसते मरने को तैयार हैं.’
Rather than practising BJP’s Simple Rule – “Follow us or We will Fix you”. I will die happily fixing myself for Social justice, harmony & equality.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 6, 2018
इसके अलावे लालू यादव ने पत्र लिखकर कहा है कि आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूँ और याद कर रहा हूँ। अन्याय और ग़ैर बराबरी के खिलाफ अपने लम्बे सफ़र में हासिल हुए मंजिलों को और ये भी सोच रहा हूँ कि अपने दलित पिछड़े और अत्यंत पिछड़े जनों के बाकी बचे अधिकारों की लड़ाई को। मैं सिर्फ हाथ जोड़कर आप सबों से विनती करता हूँ कि आप हताश और निराश ना हों… आप रोये नहीं.. जैसा मैंने पहले कहा कि आपका स्नेह और मुहब्बत आपके लालू को ताकत देता हैं…आपकी परेशानी से आपका लालू परेशान होता है। भरोसा देता हूँ कि मुझे डर नहीं, मुझे भय नहीं. मेरे साथ समूचा बिहार है आप सब मेरे परिवार हैं। जिस व्यक्ति के पास इतना बड़ा करोड़ों लोगों का परिवार हो उसे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती.।आपकी ताक़त ही आपके लालू को लालू बनाती है। वहीं इस तमाम मुद्दों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का कहना है कि राजद के नेताओं द्वारा सवाल उठाना सही नहीं है। शिवानंद तिवारी उनके ही पार्टी में है।वहीं दूसरी तरफ पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कार्यकर्ताओं ने ये साबित कर दिया है कि लालू के जेल जाने के बाद भी राजदा का बच्चा बच्चा एक है। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शेर का बच्चा हूं हारना नहीं जानता। जिस तरह मेरे पिता विरोधियों के सामने कभी नहीं हारे उसी तरह मैं भी हार नहीं मानूंगा।
बताया जा रहा है कि सभा में लालू यादव की चिट्ठी का वितरण किया गया। सभा में राबड़ी देवी सहित कई बड़े नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर काम किया जाएगा।
बताते चले कि लालू प्रसाद की सजा के बाद की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं। बैठक में काफी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे। सबका एक ही नारा है-हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू।

लालू को साढ़े तीन साल की सजा 5 लाख का जुर्माना
ब्यूरो रिपोर्ट। स्वर्णिम टाईम्स।
चारा घोटाला मामला में CBI कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को देवघर कोषागार से जुड़े 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के बाद लालू यादव को तीन साल छह महीने की सजा और पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है।
इस फैसले के बाद बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि राजद सुप्रीमों को सजा मिलने के बाद उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउन्ट से ट्विट किया गया है। ट्विट में कहा गया है कि, ‘बीजेपी का सिंपल सा नियम है ‘हमें फॉलो करो नहीं तो हम तुम्हें ठिकाने लगा देंगे.’ आगे लिखा है कि, ‘सामाजिक न्याय, सद्भाव और बराबरी के लिए हंसते-हंसते मरने को तैयार हैं.’
Rather than practising BJP’s Simple Rule – “Follow us or We will Fix you”. I will die happily fixing myself for Social justice, harmony & equality.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 6, 2018
इसके अलावे लालू यादव ने पत्र लिखकर कहा है कि आप सबों के नाम ये पत्र लिख रहा हूँ और याद कर रहा हूँ। अन्याय और ग़ैर बराबरी के खिलाफ अपने लम्बे सफ़र में हासिल हुए मंजिलों को और ये भी सोच रहा हूँ कि अपने दलित पिछड़े और अत्यंत पिछड़े जनों के बाकी बचे अधिकारों की लड़ाई को। मैं सिर्फ हाथ जोड़कर आप सबों से विनती करता हूँ कि आप हताश और निराश ना हों… आप रोये नहीं.. जैसा मैंने पहले कहा कि आपका स्नेह और मुहब्बत आपके लालू को ताकत देता हैं…आपकी परेशानी से आपका लालू परेशान होता है। भरोसा देता हूँ कि मुझे डर नहीं, मुझे भय नहीं. मेरे साथ समूचा बिहार है आप सब मेरे परिवार हैं। जिस व्यक्ति के पास इतना बड़ा करोड़ों लोगों का परिवार हो उसे दुनिया की कोई ताकत डरा नहीं सकती.।आपकी ताक़त ही आपके लालू को लालू बनाती है

वहीं इस तमाम मुद्दों पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय का कहना है कि राजद के नेताओं द्वारा सवाल उठाना सही नहीं है। शिवानंद तिवारी उनके ही पार्टी में है।
दूसरी तरफ पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कार्यकर्ताओं ने ये साबित कर दिया है कि लालू के जेल जाने के बाद भी राजदा का बच्चा बच्चा एक है। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि शेर का बच्चा हूं हारना नहीं जानता। जिस तरह मेरे पिता विरोधियों के सामने कभी नहीं हारे उसी तरह मैं भी हार नहीं मानूंगा।
बताया जा रहा है कि सभा में लालू यादव की चिट्ठी का वितरण किया गया। सभा में राबड़ी देवी सहित कई बड़े नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाकर काम किया जाएगा।
बताते चले कि लालू प्रसाद की सजा के बाद की रणनीति तय करने के लिए शनिवार को राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने ये बातें कहीं। बैठक में काफी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता राबड़ी आवास पहुंचे। सबका एक ही नारा है-हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *