Breaking News

संस्कार भवन का सख्त कानून बनाकर निर्वाद रूप से चले : सदर एसडीओ

संस्कार भवन का लोकार्पण, आम लोगों की सेवा हेतु समर्पित
पहले आओ पहले पाओ के तहत होगा भवन की बुकिंग
संस्कार भवन बीहट गांव के लिए समर्पित


बीहट (बेगूसराय)/धर्मवीर कुमार,संवाददाता : संस्कार भवन का सख्त कानून बनाकर निर्वाद रूप से चले। संस्कार भवन प्रगति व विकास के रास्ते आगे बढ़ता रहे। उक्त बातें बीहट मंशा बाबा स्थान स्थित संस्कार भवन का उद्घाटन फीता काटकर करते सदर एसडीओ जर्नादन कुमार ने कही। कहा कि हृदय गांव व शरीर शहर का हो तो जीने का मजा कुछ और है। नप बीहट चाहे तो इसको और बेहतर रूप में विकसित कर सकते हैं। कहा युवाओं को इसी तरह समाजिक कार्य व अन्य कार्य में सोच विकसित करनी होगी। आज बेगूसराय जिला में सोच व व्यवहार में तब्दीली आयी है। वहीं बरौनी बीडीओ डा. ओम राजपूत ने कहा कि यह हर आम और खास लोगों के लिए हैं संस्कार भवन। बीहट के शंकर सिंह ने भागीरथी की तरह संस्कार भवन का निर्माण कराया है। नप बीहट के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बीहट के लिए एक नये अध्याय के रूप में संस्कार भवन ऐतिहासिक होगा। संस्कार भवन के अध्यक्ष सह अवकाश प्राप्त जज वीरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि बेहतर सोच को विकसित कर संस्कार भवन का निर्माण कराया गया है। अवकाश प्राप्त शिक्षक परमानन्द झा ने कहा कि हमारे गांव के युवकों में संस्कार आया जिससे संस्कार भवन का निर्माण कराया गया। विरोध का बीज नहीं लाये अपने अंदर वहीं आगत अतिथियों का स्वागत संस्कार भवन के संस्थापक शंकर सिंह, हरिशचन्द्र सिंह उर्फ नेपो सिंह, नवल किशोर सिंह, अजय कुमार, रामविलास सिंह, कांग्रेस नेता नन्द किशोर सिंह, जदयू नेता रामनारायण सिंह, पूर्व मुखिया चन्द्रशेखर सिंह ने चादर व बुके देकर स्वागत किया। संचालन डा. कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर वयोवृद्ध कांग्रेस नेता कपिलदेव सिंह लीडर, चन्द्रमौली प्रसाद सिंह, युवराज होटल के मालिक प्रमोद सिंह, न्यू कार्बन के प्रबंधक राज कुमार सिंह राजू, अरूण कुमार गांधी, रामचंद्र सिंह, नारायण सिंह, बीएमएस जिला मंत्री सुनील कुमार, रघुवंश सिंह, देवशंकर झा, न्यू ईरा एकेडमी के निदेशक संजय कुमार ललन, अनिल सिंह, श्याम नंदन सिंह पन्नालाल, श्याम नंदन सिंह कंपनी, प्रशांत कुमार सिंह, शेखर सिंह, रामाश्रय सिंह नागाजी सहित अन्य मौजूद थे। विदित हो कि बीहट में एक भी पंचायत भवन व विवाह भवन नहीं था। लेकिन आज संवेदक शंकर सिंह के निजी कोष से संस्कार भवन का निर्माण कराया गया है। जो गरीब गुरबा व साधारण लोगों के सेवार्थ उपयोग किया जाएगा। जो बीहट के बेमिसाल के रूप में उभरेगा। बीहट सहित आसपास के गांव के लोगों को अब शादी व अन्य समारोह के लिए उपयोगी है। धन्यवाद ज्ञापन अशोक पाठक ने किया।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *