Breaking News

सपा सरकार बनी तो सभी फर्जी एनकाउंटर की जांच होगी: अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि विडम्बना यह है कि बीजेपी सरकार के इस अलोकतांत्रिक आचरण पर राजभवन ने मौन धारण कर रखा है।

राज प्रताप सिंह,ब्यूरो लखनऊ

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह मनमानी पर उतर आई है।उसका आचरण अलोकतांत्रिक है।छात्रों, नौजवानों के आंदोलन को कुचलने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।असहमति की आवाज का दमन इस हद तक हो रहा है कि जो भी सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरूद्ध आवाज उठाता है उस पर गंभीर अपराधिक धाराओं में मुकदमें तक दर्ज करा दिए जाते हैं।अखिलेश ने कहा कि विडम्बना यह है कि बीजेपी सरकार के इस अलोकतांत्रिक आचरण पर राजभवन ने मौन धारण कर रखा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानूनव्यवस्था की स्थिति दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।समाजवादी सरकार बनने पर ऐसे तमाम फर्जी एनकाउण्टर एवं अन्य ऐसे तमाम मामलों की जांच होगी और जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही होगी।

अखिलेश ने कहा कि मिर्जापुर, सुल्तानपुर, बुलंदशहर में मुख्यमंत्री के जाने पर कफ्र्यू जैसी स्थिति बना दी गई।तमाम निर्दोष लोगों को अपराधिक धाराओं में गिरफ्तार किया गया।सीतापुर से गन्ना किसानों की बदहाली बीजेपी सरकार को बताने के लिए लखनऊ तक पदयात्रा करने वाले नौजवानों पर पुलिस ने अकारण लाठीचार्ज किया।इसमें आधा दर्जन से ज्यादा पदयात्री युवा घायल हो गए।बीजेपी के एक मंत्री के अनर्गल बयान से असहमति दर्ज कराने के लिए आधा दर्जन नौजवानों ने प्रदर्शन किया तो उनको भी गिरफ्तार कर यातना दी गई।उन्होंने कहा कि असहमति को बीजेपी दुश्मनी मानती है और तानाशाही रवैया अपनाती है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में गन्ना,आलू और गेंहू किसान बरबाद हो गए हैं।गन्ना किसानों का दस हजार करोड़ रूपया बकाया है।मिल मालिक पेराई बंद करते जा रहे हैं जबकि किसानों का गन्ना अब भी खेतों में खड़ा है।घटतौली के अलावा गन्ना किसानों को मिलों पर तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है।मजबूरन किसानों को गन्ना जलाना पड़ जाएगा।आलू किसानों के साथ बड़ा धोखा हुआ।

सरकार ने वादे कई किए परन्तु किसानों को दिया कुछ नहीं गेंहू किसानों की फसल निर्धारित समर्थन मूल्य पर क्रय केन्द्रों में खरीदी नहीं जाती है,उल्टे बिचैलियों को मनमानी दरों पर खरीद की छूट दी जाती है।बीजेपी सरकार ने अब तक प्रदेश की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।एक साल पूरा हो गया फिर भी बीजेपी की एक भी अपनी योजना अब तक लागू नहीं हुई है।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *