Breaking News

सम्मान :: डॉ मंसूर खुश्तर को अकबर रजा जमशेद पुरस्कार से नवाजा गया

दरभंगा : अल-मंसूर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव व दरभंगा टाइम्स (तिमाही) और तहकीक(तिमाही) के संपादक युवा लेखक और पत्रकार डॉक्टर मंसूर खुशतर को पटना में अकबर रजा जमशेद पुरस्कार से नवाजा गया। पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश हेमंत कुमार ने बिहार उर्दू अकादमी के संगोष्ठी हॉल में आयोजित एक विशेष समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ मंसूर खुशतर के अलावे आराधना प्रसाद, शंकर कैमूरी, फरहत नादिर रिज़वी और डॉक्टर हुमायूं अशरफ को पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये नकद प्रशस्ति पत्र और चांदी का एक पदक दिया गया जबकि अनवारुल हसन वस्तवि और फ़ख़रुद्दीन आरिफी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 2016 ई में शामिल होने वाली तीन पुस्तकों “हमीद वीशालवी: जीवन और उपलब्धियों” (डॉक्टर ज़फर अंसारी जफर), “सदाओं का सफ़र” (तहसीन रोज़ी), और “शरर के मक़ाले” (डॉक्टर हसन रजा) पुरस्कार के रूप में दो हजार रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र दिया गया.डॉ मंसूर खुशतर को पुरस्कार से नवाजे जाने पर डॉक्टर कासिम खुर्शीद, डॉक्टर शहाब जफर आजमी, अनवर आफ़ाकी (दुबई), अहमद अशफाक (क़तर), शहाबुद्दीन अहमद (क़तर), डॉक्टर अब्दुल राफे (जेएनयू), फरहत हुसैन खुशदिल, नूर जमशेद पूरी (रियाज़ ), अमन ज़खैरवी, मुफ्ती मंसूर कासमी (रियाज़), कामरान गनी सबा, जमील अख्तर शफीक, एम आर चिश्ती, अंजुमन अख्तर, नरजिस फातिमा, गुलाम नबी कुमार ने बधाई दी है।

Check Also

चुन्ना अपहरण मामले में लालबाबू समेत 9 दोषी करार, 15 मई को सजा पर होगी सुनवाई

दरभंगा। चुन्ना अपरहण मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सोमवार को विभिन्न जिला व …

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *