Breaking News

हत्या, मारपीट, फर्जी मुकदमा की घटनाओं में अप्रत्याशित हो रही वृद्धि के बिरोध मे बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ किया प्रदर्शन!

बेगूसराय, संवाददाता : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार राज्य पंचायत सेवक संघ जिला शाखा बेगूसराय के तत्वावधान में मंगलवार को संजय चौधरी पंचायत सेवक वीरपुर प्रखंड के हत्या के विरोध में प्रदर्शन निकाला गया। जो कर्मचारी भवन से चलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया एवं सभा की। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री शशिकांत राय ने कहा कि आज सिर्फ जिले ही नहीं पूरे राज्य में विधि व्यवस्था ध्वस्त है। जिले में अपराधिक घटना दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है और प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है। 6 नवम्बर को साजिश रचकर संजय चौधरी पंचायत सचिव की हत्या कर दी गई है। हत्यारा खुले आम घूम रहा है। लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। इससे पूर्व पंचायत सचिव अशोक शर्मा एवं आवास पर्यवेक्षक कुंदन कुमार की हत्या हुई। इनके परिजन द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज की गई लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। जिलामंत्री मोहन मुरारी ने उक्त घटना पर क्षोभ एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आये दिन पंचायत सचिवों पर हो रहे हत्या, मारपीट, फर्जी मुकदमा की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। प्रशासन द्वारा किसी प्रकार पहल नहीं की जा रही है। पंचायत सेवक भयत्रस्त हैं। इन्होंने प्रशासन से अविलम्ब त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए दोषी को गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई करने तथा जिला प्रशासन से परिजनों को उचित मुआवजा सभी देयता का भुगतान तथा अनुकम्पा नौकरी की मांग की। प्रदर्शन सभा को चिकित्सा संघ के अध्यक्ष आशा, मथुरा ठाकुर, राजनंदन चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, युगल किशोर सिंह, शंकर मोची, रामप्रकाश चौधरी, अनिल कुमार, अर्जुन पासवान, विजय शंकर पाठक, विजय कुमार राय, कृष्णदेव झा, रामपुकार पासवान, अनिल कुमार, राजेन्द्र शर्मा, रामउदगार पासवान, अशोक कुमार, संतलाल शर्मा, सिकंदर कुमार सहित दर्जनों नेताओं एवं कर्मियों ने संबोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामनंदन ठाकुर ने किया। संघ का शिष्ठमंडल द्वारा मांगों से संबंधी ज्ञापन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।

Check Also

अभी-अभी :: मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल, मंच पर मनोज तिवारी ने किया स्वागत

  डेस्क। बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप बीजेपी में शामिल हो गए है। उन्होंने …

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *