Breaking News

दिल्ली के राजपथ पर परेड करेंगे गया के सूरज और राखी।

गया।भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2018 के लिए मगध विश्वविद्यालय,बोधगया से दो स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। जिन्हें आगामी दिनांक 1 जनवरी 2018 से 31 जनवरी 2018 तक नई दिल्ली राजपथ परेड में भाग लेंगे। इस चयन में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि दोनों स्वयंसेवक गया महाविद्यालय,गया से चयनित हुए।चयनित स्वयंसेवकों का नाम अर्थशास्त्र विभाग के सूरज राउत और वाणिज्य विभाग की राखी कुमारी है। गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन होने के लिए ये दो स्वयंसेवकों ने बहुत ही ज्यादा कड़ी मेहनत कर अपनी जगह बना पाए।मालूम हो कि गणतंत्र दिवस परेड शिविर में चयन होने से पहले इन दोनों ने विश्वविद्यालय से चयन होकर पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में अपना नाम पक्का किया जो दिनांक 30 सितंबर 2017 से 9 अक्टूबर 2017 तक बी. आर. अंबेडकर, विश्वविद्यालय,आगरा में प्रशिक्षण प्राप्त किए।जहां भारत के छ राज्यों के स्वयंसेवक भाग ले रहे थे। जिसमें 100 लड़के एवं 100 लड़कियां शामिल थे।वही वर्षों में लगातार गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए वर्ष 2016 में मुकेश कुमार, 2017 में श्रुति त्रिपाठी इस बार इन दो स्वयंसेवकों ने हैट्रिक लगाकर कुल गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले स्वयंसेवक की कुल संख्या चार कर दी।विभागाध्यक्ष डॉ अनवर खान,डॉ विनोद,प्रो गोपाल जी सिंह,प्रो श्रुति प्रिया,प्रो आदर्श कुमार गुप्ता,डॉ आर.एस. नागमणि,पूर्व राजपथ प्रतिनिधि मुकेश कुमार,शिवांग कुमार,आशीष नंदन सिंह,राकेश कुमार,राजीवरंजन कुमार,प्रियदर्शिनी गुप्ता, पूजा राउत ने शुभकामनाएं दी।

Check Also

72 वर्ष की उम्र में सुशील मोदी का कैंसर से निधन, शोक की लहर

डेस्क। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का निधन हो गया है। दिल्ली …

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप को बताया मरू धरा का महान योद्धा

दरभंगा। महाराणा प्रताप की जयंती पर जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने महाराणा प्रताप के जीवनवृत्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *